अमिताभ बच्चन के जमाई और श्वेता बच्चन नंदा के पति निखिल नंदा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. निखिल नंदा भारत के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. उनके काम को अमिताभ बच्चन काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर कई बार उनकी तारीफ भी कर चुके हैं.
निखिल नंदा, नंदा, कपूर और बच्चन परिवार का हिस्सा हैं. निखिल, बिजनेसमैन राजन नंदा और उनकी पत्नी ऋतु नंदा के बेटे हैं. ऋतु नंदा, बॉलीवुड के शोमैन रहे राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा कपूर की बेटी थीं, जिसका मतलब है कि निखिल नंदा राज कपूर के पर-नाती हैं.
निखिल के पिता राजन नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे थे. उनकी मां ऋतु नंदा, लाइफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया में बतौर एजेंट काम किया करती थीं. निखिल नंदा, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, आदर जैन और अरमान जैन के कजिन हैं.
निखिल नंदा ने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद वह पेनसिलवेनिया की यूनिवर्सिटी के Wharton School में बिजनेस मैनेजमेंट सीखने गए थे. उन्होंने एस्कॉर्ट्स लिमिटेड में साल 2005 से काम करना शुरू किया था. साल 2018 में पिता की मौत के बाद वह ग्रुप के चेयरमैन बने.
निखिल के जन्मदिन की खुशी में बेटी नव्या नवेली नंदा ने उन्हें बधाई दी है. निखिल से एक दिन पहले यानी 17 मार्च को पत्नी श्वेता बच्चन नंदा का जन्मदिन होता है. ऐसे में नव्या ने मां और पिता को एक ही पोस्ट में बधाई दी है.
बता दें कि निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की शादी 16 फरवरी 1997 को हुई थी. दोनों के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा हैं. नव्या अक्सर अपने परिवार के सदस्यों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
फोटोज: @navyananda / इंस्टाग्राम