हमारे समाज में शादी को लेकर एक अलग ही टैबू बना हुआ है. लड़की 25 की हुई नहीं कि समाज उस पर शादी का प्रेशर बनाने लगता है. पर कुछ भोजपुरी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने लोगों की बातों से ज्यादा अपने करियर को महत्व दिया. इसलिये करियर के खास मुकाम पर पहुंचने के बावजूद वो अब तक सिंगल हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है आम्रपाली दुबे का. आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा हैं. आम्रपाली दुबे ने अब तक के करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज कल उनके म्यूजिक वीडियो भी काफी हिट हो रहे हैं. महज 7 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस 35 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्हें उनका मिस्टर परफेक्ट नहीं मिला.
भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह दिन पर दिन न सिर्फ अपना टैलेंट दिखाती जाती रही हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना भी बना रही हैं. भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह का नाम और काम दोनों ही बोलते हैं.
अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली अक्षरा सिंह कभी पवन सिंह के साथ रिश्ते में थीं. पर इनका ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला. पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह अब तक सिंगल हैं.
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी आजकल कई वजहों से चर्चा में हैं. बीते कुछ सालों में उनका करियर ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ा है. आज रानी चटर्जी के एक नहीं, बल्कि लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं, लेकिन वो किसकी दीवानी हैं ये वक्त आने पर पता चलेगा.
काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की उन एक्ट्रेसेस में हैं, जिनका सारा फोकस अपने करियर पर है. इस वक्त काजल राघवानी अपने काम में इस तरह डूबी हुई हैं कि उनका मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है.
एक्ट्रेस होने के साथ मधु शर्मा फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, जो अब तक कई भोजपुरी और मराठी फिल्म का निर्माण कर चुकी हैं. मधु ने 2012 में 'एक दूजे के लिए' फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. कमाल की बात ये है कि कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बावजूद मधु अब तक सिंगल हैं.
इन एक्ट्रेसेस ने एक चीज, तो साफ कर दी कि शादी अपनी खुशी से करनी चाहिये, न कि समाज और फैमिली के प्रेशर में आ कर. जब तक आप शादी के लिये तैयार न हों, जबरदस्ती किसी रिश्ते में बंधने का फायदा नहीं है.
PHOTOS: Instagram