Advertisement

बॉलीवुड

मलाइका के बाद अमृता अरोड़ा ने गोवा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, सामने आई तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा अब अपना नया सफर शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने अपने पति शकील लदाक के साथ गोवा में एक नया रेस्टोरेंट खोला है.

Photo Credit: Instagram/ @amuaroraofficial

  • 2/8

उनका रेस्टोरेंट 'Jolene' गोवा के सबसे लग्जरी बीचसाइड रेस्टोरेंट्स में से एक है जहां से समुद्र का नजारा बेहद शानदार दिखाई देगा. ये रेस्टोरेंट गोवा के अंजुना बीच पर खुला है.

Photo credit: Instagram/ @jolene.goa

  • 3/8

एक्ट्रेस ने अपने नए रेस्टोरेंट की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उन्होंने वहां के खाने का मेन्यू, इंटीरियर डिजाइन और मिलने वाले कॉक्टेल्स भी दिखाए. 

Photo credit: Instagram/ @jolene.goa

Advertisement
  • 4/8

इस रेस्टोरेंट का लुक काफी अच्छा रखा गया है. ये यहां के गेस्ट को गोवा की एक नेचुरल फील दिलाने का वादा करता है. रेस्टोरेंट के अंदर जगह-जगह पर छोटे-छोटे पाल्म ट्री रखे गए हैं. 

Photo credit: Instagram/ @jolene.goa

  • 5/8

अमृता के रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने की भी एक खासियत है. यहां के खाने में गेस्ट्स को आमतौर पर मिलने वाले खाने के साथ उसमें एक इंटरनेशनल ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Photo credit: Instagram/ @jolene.goa

  • 6/8

अमृता के रेस्टोरेंट का मेन्यू शेफ सुविर सरन ने फाइनल किया है. सुविर किचन की दुनिया के एक जाने-माने नाम हैं. उन्होंने सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ भी काम किया हुआ है. 

Photo credit: Instagram/ @suvirsaran

Advertisement
  • 7/8

अमृता के पति शकील लदाक खुद एक कंस्ट्रक्शन कंपनी 'रेडस्टोन' के मालिक हैं. अब वो अपनी पत्नी के साथ मिलकर गोवा में इस रेस्टोरेंट को भी चलाएंगे, जिसकी चर्चा अभी से तेज होने लगी है.

Photo Credit: Instagram/ @shaklad

  • 8/8

अमृता से पहले उनकी बहन मलाइका ने भी खुद का एक रेस्टोरेंट खोला था. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में 'Scarlett House' नाम से रेस्टोरेंट खोला है जिसे मलाइका अपने बेटे अरहान खान के साथ चलाती हैं.

Photo Credit: Instagram

Advertisement
Advertisement