Advertisement

बॉलीवुड

अनंत अंबानी-राधिका की सगाई में आए सलमान, Ex गर्लफ्रेंड्स भी हुईं शामिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • 1/21

अंबानी परिवार (Ambani Family) के लिए बीता दिन काफी स्पेशल था. हो भी क्यों न, आखिर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सगाई जो थी. राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) संग अनंत अंबानी ने सगाई कर ली है. 

  • 2/21

सेलिब्रेशन इतना ग्रैंड था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से इसमें कई सितारों ने शिरकत की. सभी अपने बेस्ट आउटफिट्स में नजर आए. सिर्फ यही नहीं, कुछ नए रिश्ते भी यहां बनते दिखे. सलमान खान (Salman Khan) ने भांजी अलीजेह संग एंट्री मारी तो जाह्नवी कपूर, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के हाथों में हाथ डाले वेन्यू पर स्पॉट हुईं. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा कौन कैसे बना आइए बताते हैं...

  • 3/21

उफ्फ... ऐश्वर्या राय बच्चन के तो क्या ही कहने. नन्ही परी आराध्या बच्चन का हाथ थामे एक्ट्रेस ने ग्रैंड एंट्री मारी. ऐश्वर्या से ज्यादा चर्चा आराध्या की हुई. उन्होंने अपने देसी अंदाज से लाइमलाइट लूट ली. ऐश्वर्या ने बॉटल ग्रीन सूट पहना था, जिस पर गोल्डन रेशम वर्क हुआ था. रेड लिप्स्टिक से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. वहीं, आराध्या बच्चन ग्रे और ब्लैक सूट में नजर आईं. माथे पर बिंदी और लिपस्टिक के साथ न्यूड मेकअप किया था. 

Advertisement
  • 4/21

सारा अली खान के क्या कहने... व्हाइट शरारा, लॉन्ग चोली और सुरोस्की वर्क पोटली में सारा अली खान ने महफिल लूट ली. एक्ट्रेस के दुपट्टे की किनारी पर पर्ल्स और सुरोस्की से वर्क हुआ था. लुक को सिंपल रखते हुए सारा ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए थे. 

  • 5/21

सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री संग नजर आए. व्हाइट सिंपल लहंगे में अलीजेह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, सलमान खान ने ब्लू ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. 

  • 6/21

वैसे अक्षय कुमार किसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनते, लेकिन जब बात अंबानी परिवार की आती है, तो वह पीछे नहीं हटते. अक्षय कुमार भी अनंत और राधिका को बधाई देने के लिए जश्न का हिस्सा बने थे. पर्पल कुर्ते और ब्लैक पायजामी में एक्टर ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था. 

Advertisement
  • 7/21

कपूर सिस्टर्स के अपने जलवे हैं. जाह्नवी कपूर ने पेस्टल ग्रीन लहंगा पहना था, जिसपर सिल्वर वर्क हुआ था. वहीं, खुशी कपूर व्हाइट लहंगा चोली में नजर आईं. जाह्नवी ने एंट्री बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग मारी थी. 

  • 8/21

गौरी खान, शाहरुख खान और बेटे आर्यन खान संग अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. बेज कलर के बेस वाली ड्रेस पर सिल्वर सुरोस्की से हैवी वर्क हुआ था. कमर से हल्का ट्रांसपेरेंट था. इसे गोल्डन और सिल्वर पोटली के साथ गौरी ने कैरी किया था. वहीं, आर्यन खान ब्लैक वेलवेट सूट में नजर आए. 

  • 9/21

कटरीना कैफ ने अपने लुक को व्हाइट रखा था. प्लेन व्हाइट पैंट्स और चोली के ऊपर व्हाइट सुरोस्की से तैयार हुई ओपन जैकेट पहनी थी. नो जूलरी लुक के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया था. बालों को ओपन रखा था. कहना पड़ेगा, कटरीना के इस लुक के फैन तो हम भी हो गए. 

Advertisement
  • 10/21

काफी समय बाद करण जौहर को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा. ब्लैक फिटेड पायजामी के साथ वेलवेट लॉन्ग कोट इन्होंने कैरी किया था. साथ ही हैवी गोल्डन वर्क दुपट्टा करण ने गले में लिया हुआ था. इसके साथ इन्होंने लोफर्स कैरी किए थे. 

  • 11/21

अनन्या पांडे ने भी अंबीना परिवार के जश्न में हिस्सा लिया. व्हाइट लहंगा चोली में एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर लग रही थीं. मांग टीका और रिंग के अलावा अनन्या ने कोई जूलरी कैरी नहीं की थी. लुक को काफी सिंपल रखने की कोशिश की थी. 

  • 12/21

डैशिंग लुक्स के लिए मिजान जाफरी को बखूबी जाना जाता है. बेज कलर की स्ट्रेट पैंट्स और लाइनिंग ट्रांसपेरेंट शर्ट में मिजान एंट्री लेते नजर आए. बेज कलर के हल्के हील्स वाले शूज एक्टर के लुक को कम्प्लीट कर रहे थे. 

  • 13/21

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी संग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. क्रिकेटर ने ऑफ व्हाइट सिंपल कुर्ता पहना था, जिसके नेक और बाजू पर गोल्डन चंदेरी वर्क हुआ था. व्हाइट पायजामी के साथ इसे कैरी किया था. पत्नी ने ब्लू कलर की सेल्फ प्रिंट साड़ी पहनी थी. 

  • 14/21

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं. गोल्डन और ग्रीन मिक्स थ्रेड की चंदेरी प्लेन साड़ी में किरण बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ इन्होंने लॉन्ग जैकेट कैरी की थी. 

  • 15/21

सिंगर श्रेया घोषाल भी किसी से कम नहीं. मैरून शरारा सूट पर गोल्डन सेल्फ में वर्क हुआ था. चोकर नेकपीस के साथ श्रेया ने अपने लुक को कैरी किया था. मैचिंग पोटली इनके लुक में चार चांद लगा रही थी. 

  • 16/21

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने लुक को बेहद ही सिंपल रखा था. प्लेन ब्राउन कुर्ता और व्हाइट पायजामी के साथ पत्तीदार वर्क की जैकेट कैरी की थी. 

  • 17/21

नीतू कपूर हर बार की तरह इस बार भी सिंपल सूट में नजर आईं. ग्रीन और सिल्वर वर्क वाले प्लाजो पैंट सूट में नीतू गॉर्जियस लगीं. 

  • 18/21

वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल संग अंबानी परिवार के इस जश्न का हिस्सा बने. वरुण ने बॉटल ग्रीन प्लेन कुर्ता पहना था, जिसे स्ट्रेट पैंट्स के साथ कैरी किया. वहीं, सुरोस्की वर्क वाली जैकेट पहनी थी. नताशा ने पेस्टल पिंक लहंगा पहना था, जिसपर बेहद ही बारीक काम हुआ था. सिल्वर सुरोस्की से चोली बनी थी. 

  • 19/21

अर्जुन कपूर ने अपने लुक को साधारण रखा. ब्लू कुर्ता और पठानी सलवार के साथ एक्टर ने अपने लुक को कैरी किया. वहीं, पापा बोनी कपूर सिंपल शर्ट और ग्रे प्लेन जैकेट में नजर आए. 

  • 20/21

रणवीर सिंह का हाथ थामकर दीपिका पादुकोण ने जश्न में ग्रैंड एंट्री मारी. दीपिका ने मैरून साड़ी पहनी थी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था. व्हाइट चोकर नेकपीस के साथ लुक को कैरी किया था. वहीं, रणवीर सिंह ब्लू हैवी वर्क वाले कुर्ते और स्ट्रेट पैंट्स में नजर आए. 

  • 21/21

अनन्या के साथ अर्जुन कपूर और ओरी भी स्पॉट हुए. ओरी ने रेड कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें शर्ट और पैंट प्लेन थी. ऊपर से रेड सुरोस्की हैवी वर्क जैकेट कैरी की थी.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement