Advertisement

बॉलीवुड

अनन्या-शनाया ने हॉलीवुड सेलेब्स का डिजाइन किया चोरी, आपने देखी तस्वीरें?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. करण ने अपनी हाल्फ सेंचुरी पूरी करने की खुशी पूरे बॉलीवुड के साथ मनाई है. ऐसे में पार्टी से आई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

  • 2/8

इस पार्टी में रवीना टंडन, जूही चावला, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ-साथ बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और सारा अली खान भी छाई रहीं. ऐसे में कईयों के लुक्स पर सभी की नजरें जम गईं.

  • 3/8

शनाया, अनन्या और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. यही वो सितारे हैं जिनके आउटफिट्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को हॉलीवुड की मॉडल्स की याद आ रही है. नहीं, नहीं, उन्हें मॉडल नहीं बताया जा रहा है. बल्कि इन तीनों यंग सेलेब्स ने तो हॉलीवुड की जानी-मानी मॉडल्स को कॉपी किया है. 

Advertisement
  • 4/8

करण जौहर की पार्टी में अनन्या पांडे ने डिजाइनर Yousef Al Jasmi का बनाया गाउन पहना था. यह गाउन सुपरमॉडल और किम कर्दाशियां की छोटी बहन केंडल जेनर के लुक से बेहद मिलता जुलता था.

  • 5/8

केंडल जेनर ने साल 2021 के मेट गाला में नेक्ड ड्रेस पहनी थी, जो क्रिस्टल से ढकी हुई थी. इसी लुक को कॉपी किया है अनन्या पांडे ने. अनन्या की फोटोज पर कमेंट कर सोशल मीडिया यूजर उन्हें सस्ती और लोकल केंडल जेनर भी बता रहे हैं.

  • 6/8

अनन्या की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर का लुक केंडल जेनर की बेस्ट फ्रेंड और सुपरमॉडल बेला हदीद के मेट गाला लुक से इंस्पायर्ड लग रहा था. बेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में डिजाइनिंग जायंट Versace का बनाया विंटेज गाउन पहना था. 

Advertisement
  • 7/8

नव्या नवेली नंदा की बात करें तो उनका लुक हॉलीवुड के फेमस होस्ट स्टीव हार्वी की बेटी और मॉडल लॉरी हार्वी से मिलता जुलता था. न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022 में लॉरी ने डिजाइनर माइकल कोर्स के बनाए व्हाइट पैंट सूट को पहना था.

  • 8/8

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement