बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने करीब 4 दशक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और 500 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. एक्टर काफी कंसिस्टेंट रहे हैं और अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है.
मगर एक्टर के लिए फिल्मों में आना इतना भी आसान नहीं था. अनुपम खेर को उनकी पहली फिल्म में सेलेक्ट करने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया था. मगर एक्टर ने हार नहीं मानी और वे डटे रहे.
अनुपम खेर को महेश भट्ट ने फिल्म के लिए लिया था. मगर फिल्म की शूटिंग के कुछ दिन पहले ही अनुपम खेर को फिल्म से निकाल दिया गया. ये बात अनुपम खेर को आहत कर गई. वे मायूस हो गए.
एक्टर को फिल्म से हटाए जाने की वजह बताई गई कि प्रोड्यूसर्स फिल्म में किसी सीनियर एक्टर को लेना चाह रहे हैं इसलिए फिल्म के लिए संजीव कुमार का नाम फाइनल कर दिया गया है.
अनुपम खेर इस बात से काफी गुस्सा गए. वे महेश भट्ट के पास पहुंचे और उन्होंने डायरेक्टर की क्लास लगा दी. अनुपम खेर ने कहा कि ये फिल्म उनकी आखिरी उम्मीद थी. वे पिछले कई हफ्तों से इसकी रिहर्सल कर रहे थे. वे बड़े दुखी हैं.
अनुपम खेर ने महेश भट्ट को बद्दुआ दी और वहां से उठकर जाने लगे. मगर महेश भट्ट को इस बात का अंदाजा लग गया था कि उन्होंने गलत किया है. महेश ने अपनी गलती स्वीकारी और सारांश फिल्म में अनुपम खेर को लीड रोल दिया.
अनुपम खेर ने अपने करियर में कई सारी शानदार फिल्मों में काम किया. इसमें स्पेशल 26, अ वेडनेसडे, गुदगुदी, चाहत, सलाखें, डैडी, राम लखन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और डर समेत कई सारी फिल्मों में नजर आए हैं.
एक्टर का जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था. एक्टर अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी मां संग वे शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
फोटो क्रेडिट- @anupampkher