Advertisement

बॉलीवुड

अनुष्का की गोद में बेटी वामिका, विराट कोहली ने Women's day पर शेयर की पोस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/7

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया के सबसे पॉपुलर और क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताने में कभी पीछे नहीं हटते हैं. आज दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जा रहा है और ऐसे में विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी है. 

  • 2/7

इस पोस्ट में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक बताया है. साथ ही बेटी वामिका के बड़े होने पर उनके जैसा बनने की बात कही है. विराट कोहली ने अनुष्का और बेटी वामिका की साथ में  फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

  • 3/7

इस फोटो को शेयर कर विराट कोहली लिखते हैं, ''एक बच्चे का जन्म होते देखना बेहद दिल दहलाने वाला, एकदम अविश्वसनीय और बेहतरीन एक्सपीरियंस है, जो एक इंसान को हो सकता है. वो देखने के बाद आपको महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता का पता चलता है, साथ ही समझ आता है कि भगवान ने उनके अंदर एक जिंदगी क्यों बनाई. क्योंकि वो हम मर्दों से ज्यादा कहीं ज्यादा ताकतवर हैं.''

Advertisement
  • 4/7

विराट कोहली ने आगे लिखा, ''महिला दिवस की शुभकामनाएं मेरी जिंदगी की सबसे दयालु और शक्तिशाली महिला को और उसको जो बड़ी होकर बिल्कुल अपनी मां जैसी बनेगी. और साथ ही दुनिया की सभी बेहतरीन महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं.''

  • 5/7

विराट के इस पोस्ट पर फैंस फिदा हो गए हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. सेलेब्स जैसे कटरीना कैफ, वाणी कपूर, बिपाशा बसु, यजुवेंद्र चहल संग अन्य ने भी विराट के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें प्यार दिया है. ये पहली बार नहीं है जब विराट ने अनुष्का शर्मा की तारीफ में पोस्ट किया हो. विराट हमेशा से अनुष्का शर्मा को अपनी जिंदगी बेहतर बनाने वाली महिला बताते आए हैं. विराट कोहली का कहना है कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है. 

  • 6/7

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी वामिका को जन्म दिया था. वामिका का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. विराट कोहली ने बेटी के आगमन की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी, जिसके बाद इंटरनेट पर धूम मच गई थी. 

Advertisement
  • 7/7

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी. यह शादी इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें परिवार के सदस्यों संग करीबी दोस्त शामिल हुए थे. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुष्का इस समय फिल्मों और वेब सीरीज के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz के तले बनी सीरीज Mai जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement