फिल्मी फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी रखना चाहते हैं. अच्छी बात है. अगर आप किसी के फैन हैं, तो उनके बारे में जानकारी रखनी भी चाहिये.
अब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बारे में भी एक खबर जान लीजिये. बहुत वक्त से दोनों के ब्रेअकप की अफवाहें उड़ती आ रही थीं. अब कपल ने इस तरह की सारी झूठी खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है. दोनों की लंच डेट से साफ हो चुका है कि ये कपल कल भी साथ था और आज भी साथ है.
लंच डेट के दौरान एक ओर जहां मलाइका ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं अर्जुन कपूर स्काई ब्लू कलर की हुडी में नजर आये. दोनों को तस्वीरों में साथ देख कर साफ हो क्लियर है कि ये दोनों अपनी प्रेमी कहानी को मुकाम तक पहुंचा कर ही चैन की सांस लेंगे.
अर्जुन कपूर को कुछ दिन पहले उनकी बहन रिया कपूर के घर पर देखा गया था. इस दौरान वहां मलाइका अरोड़ा नहीं थी. तब से ये माना जाने लगा कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
ब्रेकअप की खबरों के बीच अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक मिरर सेल्फी भी पोस्ट की थी. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में मलाइका भी उनके साथ दिख रहीं थीं. कैप्शन में अर्जुन ने लिखा था कि अफवाहों के लिए कोई जगह नहीं है. सभी सुरक्षित रहिए, ब्लेस्ड रहिए. लोगों की सेहत के लिए दुआ करिए. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं.
अर्जुन कपूर और मलाइका की उम्र में काफी फासला भी है. जिस पर बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. अर्जुन का कहना है कि हमें खुश रहना चाहिये और दूसरों को भी खुश रहने देना चाहिये.
अर्जुन और मलाइका को साथ देख उनके फैंस काफी खुश हैं. उम्मीद है कि अर्जुन और मलाइका की लव स्टोरी भी पूरी होगी. और बताओ आज अपने फेवरेट कपल को साथ देख कर कैसा लगा?
PHOTOS: Malaika Arora Fan Club Instagram