Advertisement

बॉलीवुड

'आश्रम' की बबीता ने बढ़ाया येलो बिकिनी में 'तापमान', रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं त्रिधा चौधरी, फोटोज वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • 1/8

स्टार प्लस के शो 'दहलीज' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी, इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही हैं. सीरियल में सीधी-सादी दिखने वाली यह एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं. 

  • 2/8

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं. येलो बिकिनी में समंदर किनारे बैठी त्रिधा का लुक काफी बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रहा है. दरअसल, त्रिधा की ये फोटोज दुबई वेकेशन के दौरान की हैं. 

  • 3/8

येलो बिकिनी पहने त्रिधा, समंदर की ओर देख रही हैं. बालों को खुला रखा है और ब्राउन शेड्स लगाए हुए हैं. त्रिधा चौधरी की पॉपुलैरिटी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. फैन्स भी इनकी टोन्ड बॉडी और लुक को काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

खूबसूरत और सिजलिंग तस्वीरों के लिए त्रिधा को फैन्स की जमकर तारीफें मिलती हैं. उन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक है. अपने हर ट्रिप की खबसूरत तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलतीं. 

  • 5/8

त्रिधा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सहज रहती हैं. टीवी शोज के अलावा त्रिधा बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2013 में फिल्म 'मिशार रोहोस्यो' से डेब्यू किया था, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. 

  • 6/8

उन्होंने शो 'दहलीज' में अपने काम के लिए खूब वाहवाही बटोरीं. इसके बाद उन्हें कई शोज के ऑफर आए, लेकिन उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' के लिए हामी भरी, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार सना सानयाल का रोल निभाया. 

Advertisement
  • 7/8

'स्पॉटलाइट' में उन्होंने टीवी एक्टर सिड मक्कर के साथ किसिंग सीन दिए थे. बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' में एक्ट्रेस का एक दमदार लुक देखने को मिला है. इस सीरीज में त्रिधा ने सीधी-सादी शिष्या बबिता का रोल निभाया था. 

  • 8/8

सीरीज में त्रिधा ने बॉबी देओल के साथ जमकर इन्टिमेट सीन दिए थे, जिससे वह चर्चा में आ गई थीं. रियल लाइफ में त्रिधा अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.

PHOTOS: Tridha Choudhary Instagram 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement