सैफ अली खान की आने वाली वेब सीरीज तांडव को लेकर बज बना हुआ है. कभी विवादों के कारण तो कभी शूटिंग लोकेशन को लेकर वेब सीरीज और एक्टर दोनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. चर्चा ये भी है कि सीरीज के कुछ सीन्स की शूटिंग सैफ अली खान के अपने घर पटौदी पैलेस में भी हुई है. सुनील ग्रोवर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि तांडव के कई सीन पटौदी पैलेस में शूट किए गए हैं.
तांडव के अलावा बॉलीवुड की कई और फिल्में भी हैं जिनके शूटिंग लोकेशंस कोई सेट नहीं बल्कि खुद एक्टर का अपना घर था. आइए जानें उन फिल्मों के नाम.
की एंड का फिल्म में एक सीन ऐसा आता है जब अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से मिलने जाते हैं. उनकी यह मुलाकात अमिताभ के घर पर होती है. मजेदार बात ये है कि इसमें अमिताभ के अपने घर में ही हुई है. इस सीन को अमिताभ के घर पर ही शूट किया गया था.
फिल्म रंग दे बसंती के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी पटौदी पैलेस में हुई है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पटौदी पैलेस को पहचान मुश्किल है.
संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू के कुछ सीन्स को संजय दत्त के असली घर इंपीरियल हाइट्स में शूट किया गया था. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका में कमाल कर दिया था.
शाहरुख खान स्टारर फिल्म फैन में शाहरुख ने डबल रोल निभाया था. एक सीन में शाहरुख का फैन शाहरुख से मिलने उनके घर मन्नत के बाहर तक जाता है. यह सीन शाहरुख के घर के रियल लोकेशन मन्नत पर शूट की गई है.
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म बॉम्बे टॉकीज की शूटिंग अमिताभ बच्चन के सेकेंड होम प्रतीक्षा और कुछ सीन्स की शूटिंग करण जौहर के घर पर हुई है. करण जौहर का घर रानी मुखर्जी और रणदीप हुड्डा के घर के तौर पर दिखाया गया है.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग सोनमर्ग और जोजीला में हुई है, लेकिन फिल्म के कुछ सीन सलमान के फार्महाउस पर भी हुई है. पनवेल स्थिल सलमान खान के फार्महाउस पर फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए गए थे.
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म वीर जारा भारत-पाकिस्तान के दो प्रेमियों की कहानी थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा का बंगला बेहद आलीशान दिखाया गया था. यह बंगला पटौदी पैलेस ही था. पटौदी पैलेस में वीर-जारा फिल्म के कई सीन्स शूट किए गए हैं.