Advertisement

बॉलीवुड

Bappi Lahiri Death: बप्पी लाहिड़ी की मौत से सदमे में बेटी रीमा लाहिड़ी, सामने आईं इनसाइड फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • 1/11

'किंग ऑफ डिस्को पॉप' बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. वह obstructive sleep apnea जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.

Credit: Milind Shelte / India Today

  • 2/11

भारत में यह 80 और 90 के दशक में अपने डिस्को म्यूजिक के लिए खूब जाने जाते थे. बप्पी दा अपने परिवार के बेहद करीब थे. सिंगर-कंपोजर ने आंतिम सांस भी अपनी बेटी रीमा की बाहों में ही ली. 

  • 3/11

बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी की फोटोज सामने आई हैं. वह पिता के शव के पास फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. रीमा का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है. वह मान ही नहीं पा रही हैं कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. रीमा को संभाला पाना भी मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement
  • 4/11

बप्पी दा ने आखिरी सांस बेटी रीमा की बाहों में ही ली है. रीमा ही आखिरी इंसान रहीं, जिससे बप्पी दा बात कर रहे थे. पूरा परिवार इस समय सदमे में है. पिछले साल बप्पी दा कोरोनावायरस की चपेट में आए थे. इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होती चली गई. वह कोविड से पूरी तरह ठीक ही नहीं हो पाए. 

  • 5/11

खबरों के मुताबिक, बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा कल सुबह 2 बजे भारत पहुंचेंगे. बप्पी लाहिड़ी के घर पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा हुआ है. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार 'लाहिड़ी हाउस' पहुंच रहे हैं.

  • 6/11

बप्पी लाह‍िड़ी के बेटे बप्पा लाह‍िड़ी के विदेश से लौटने के बाद गुरुवार को बप्पी दा का अंत‍िम संस्कार किया जाएगा. बाकी परिवार मुंबई में ही है. अपने पिता के आख‍िरी पलों में बप्पा लाह‍िड़ी सात समंदर पार लॉस एंजेल‍िस में थे. 

Credit: Milind Shelte / India Today

Advertisement
  • 7/11

पिछले साल 'इंड‍ियन आइडल' शो के बप्पी दा स्पेशल एप‍िसोड में सिंगर के पर‍िवार का एक वीड‍ियो दिखाया गया था. बप्पी दा के पोते स्वास्तिक बंसल ने अपने घर और दादा की उपलब्धियों को फैन्स के साथ साझा किया था. 

  • 8/11

इसी दौरान बप्पी दा के बेटे बप्पा लाह‍िड़ी ने बताया था कि उनके पिता एक बेहतरीन पिता हैं और उनके सबसे अच्छे दोस्त भी. उन्होंने कहा था कि वे अपने पिता को बहुत मिस करते हैं.

  • 9/11

अगर उनके परिवार की बात करें तो बप्पी दा अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़कर गए हैं. बप्पी लाहिड़ी ने साल 1977 में चित्रानी से शादी रचाई थी. बप्पी लाहिड़ी के दो बच्चे हैं और दोनों ही संगीत से जुड़े हुए हैं. 

Advertisement
  • 10/11

बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी म्यूजिशियन हैं और उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हैं. बप्पी लाहिड़ी के पोते स्वास्तिक बंसल भी सिंगर-रैपर हैं. 

  • 11/11

इन्हें फैन्स Rego B के नाम से जानते हैं. Rego B सिर्फ 12 साल के हैं, लेकिन बचपन में ही वह एक रॉकस्टार बन गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement