Advertisement

बॉलीवुड

ब्रेकअप के बाद फिर साथ आए ये हॉलीवुड कपल्स, जानें क्या हुआ अंजाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • 1/9

अगर आपने जिंदगी में कभी किसी से प्यार किया है तो आप अच्छे से समझते होंगे कि प्यार कभी-कभी यह समय और हालातों के सामने हार मान लेता है तो कभी सभी सीमाओं को तोड़ हमेशा आपके साथ रहता है. वैसे कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने पार्टनर से रास्ते अलग कर लेते हैं, लेकिन फिर समय आपके रास्ते एक कर देता है. ऐसा ही कुछ हॉलीवुड के सेलेब्स के साथ भी होता आया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं. 

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक : जेनिफर और बेन के रिश्ते की शुरुआत साल 2002 में हुई थी. दोनों एक दूसरे के पीछे पागल थे और उन्होंने सगाई भी कर ली थी. फैंस को दोनों की जोड़ी इतनी पसंद थी कि उन्होंने दोनों को बेनिफर का नाम दिया था. हालांकि 2004 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब 17 सालों के बाद जेन और बेन दोबारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ में खुश हैं. अपने 52वें जन्मदिन पर जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल भी किया है. 

  • 2/9

पामेला एंडरसन और रिक सालोमोन : प्यार और शादी के मामले में पामेला एंडरसन की किस्मत डगमगाती रही हैं. पामेला एंडरसन अभी तक पांच शादियां कर चुकी हैं और उनमें से कोई सफल नहीं रही. पामेला ने 2007 में रिक से शादी की थी. हालांकि दोनों का तलाक 2008 में हो गया था. इसके बाद 2013 में दोनों दोबारा साथ आए और 2014 में दोबारा अलग हो गए. 

  • 3/9

सेलिना गोमेज और जस्टिन बीबर : सेलिना और जस्टिन का रिश्ता लगभग 7 सालों तक चला था, जिसके बीच में दोनों का ब्रेकअप और पैच अप भी हुआ था. दोनों ने 2010 में डेटिंग शुरू की थी, फिर नवंबर 2012 में दोनों अलग हुए. इसके कुछ हफ्तों बाद दोनों फिर एक हो गए थे और फिर 2013 में दोबारा अलग हुए. 2013, 2014 और 2015 में दोनों के एक होने और फिर ब्रेकअप की खबरें आती रहीं. इसके बाद 2017 में दोनों का रिश्ता दोबारा शुरू होने की खबर आई थी, हालांकि मार्च 2018 में सब खत्म हो गया. जस्टिन बीबर ने सुपरमॉडल हेली बाल्डविन से 7 जुलाई 2018 को शादी कर ली थी. 

 

Advertisement
  • 4/9

स्कॉट डिसिक और कोर्टनी कर्दाशियां : किम कर्दाशियां की छोटी बहन कोर्टनी का स्कॉट संग रिश्ता बेहद उलझा हुआ रहा है. कोर्टनी और स्कॉट ने 2006 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. उस समय दोनों का रिश्ता कभी बनता कभी बिगड़ता था. 2010 में कोर्टनी को समझ आया कि स्कॉट को शराब की लत लगी हुई है. जब उनकी यह लत ठीक हुई तो दोनों फिर एक हो गए थे. इसके बाद स्कॉट ने कथित रूप से कोर्टनी पर चीट किया था, जिसके बाद दोनों का रिश्ते हमेशा के लिए खत्म हो गया. हालांकि कोर्टनी के शो Keeping Up With Kardashians के इस साल आए लास्ट सीजन में स्कॉट ने कहा था कि वह अभी भी कोर्टनी से प्यार करते हैं. लेकिन कोर्टनी अब आगे बढ़ चुकी हैं और ट्रैविस बार्कर को डेट कर रही हैं. 

  • 5/9

मेगन फॉक्स और ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन : मेगन और ब्रायन ने एक दूसरे को 2004 में डेट करना शुरू किया था. उस समय मेगन 18 साल की थीं और ब्रायन 30 साल के थे. नवंबर 2006 तक दोनों की सगाई हो चुकी थी. 2009 में खबर आई कि दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी है. हालांकि 1 जून 2010 में दोनों ने फिर से सगाई की और 24 जून 2010 को दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. 2014 में खबर आई थी कि दोनों की शादी खत्म हो गई है और इसका कारण उनकी सेक्स लाइफ है. मेगन ने 2015 में ब्रायन से तलाक की अर्जी डाली थी. इस शादी से दोनों को तीन बेटे हैं. अब मेगन फॉक्स, सिंगर मशीन गन केली को डेट कर रही हैं.

  • 6/9

केट मिडलेटन और प्रिंस विलियम : केट और विलियम 2001 में यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रूज में मिले थे. दोनों वहां पढ़ते थे. 2003 में दोनों ने डेटिंग शुरू की. हालांकि 2007 में दोनों अलग हो गए थे. हालांकि कुछ समय बाद दोनों फिर साथ आए और 2011 में शादी कर ली. अब केट और विलियम, तीन बच्चों के माता-पिता हैं.

Advertisement
  • 7/9

केटी पेरी और जॉन मेयर : केटी और जॉन का रिश्ता किसी रोलरकोस्टर राइड जैसा था. दोनों ने अगस्त 2012 को डेटिंग शुरू की थी और मार्च 2013 में वह अलग हो गए. जून 2013 में दोनों फिर साथ आए , लेकिन फरवरी 2014 में दोनों का रिश्ता फिर खत्म हो गया. दोनों कोई कई बार दोबारा साथ देखा गया था. हालांकि फिर यह रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया. 

  • 8/9

जस्टिन टिम्बरलेक और जेसिका बील : सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक और उनकी पत्नी जेसिका बील ने 2007 में डेटिंग शुरू की थी. हालांकि चार साल बाद 2011 में उनके प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. 2011 के अंत में दोनों दोबारा साथ आए. 2012 में दोनों ने शादी की और अब वह दो बच्चों के माता-पिता हैं.  

  • 9/9

कैरी हार्ट और पिंक : हॉलीवुड सिंगर पिंक और मोटरसाइकिल रेसर कैरी हार्ट ने 2001 में डेटिंग शुरू की थी. दोनों ने 2006 में कोस्टा रिका के फोर सीजंस रिजॉर्ट में शादी की. हालांकि शादी के दो साल बाद 2008 में दोनों ने ऐलान किया था कि वह अलग हो गए हैं. 2009 में दोनों ने अपने रिश्ते पर काम किया और आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं और शादी में खुश भी हैं.  

फोटो सोर्स: गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement