बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने न्यू ईयर के मौके पर मंगलवार को डिनर रखा था. उनके इस डिनर नाईट में तारा सुतारिया, आदर जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा शामिल थे. डिनर पार्टी करीना और सैफ के घर पर ऑर्गेनाइज थी.
हमेशा की तरह इस बार भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई हैं. जहां करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन भी लिखा है “न्यू ईयर की गिनती शुरू हो चुकी है, कजिन्स के साथ डिनर बैठकर कर रहे हैं, मैन्यू में क्या है?”
अरमान ने करीना की इस डिनर नाईट को अपनी पत्नी अनीसा मल्होत्रा के साथ अटेंड की थी, वहीं आदर जैन के साथ तारा सुतारिया भी नजर आईं. शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर भी अपने बेटे जहान कपूर के साथ शामिल थे.
करीना कपूर खान के अलावा अरमान जैन और आदर जैन ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें डिनर टेबल नजर आ रही है. बता दें इससे पहले करीना कपूर खान ने क्रिसमस पार्टी रखी थी, जिसमें पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ था. फैंस ने उनकी इस तस्वीरों को खूब प्यार दिया था.
अरमान ने डिनर टेबल की तस्वीर शेयर की थी. जिसपर उनकी सीट के आगे उनके नाम का टैग लगा हुआ था. वहीं आदर ने जो तस्वीर शेयर की उसमें करीना कपूर खान आदर के सामने बैठी नजर आईं.
आप कपूर परिवार को अकसर एक साथ देख सकते है. साल में जितने भी त्यौहार होते है, चाहे वे दिवाली हो या फिर क्रिसमस, वे हर एक जश्न को मनाते है. करीना कपूर खान से लेकर अरमान जैन तक आप परिवार की एक साथ तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं.
करीना जल्द ही मां बनने वाली हैं. बता दें करीना कपूर खान अब राइटर बन गई हैं. वह अपनी जल्द ही पहली किताब भी लेकर आ रही हैं. करीना ने अपनी इस किताब का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की यात्रा के बारे में बताया है.
उनकी इस किताब का नाम 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' होगा. करीना कपूर खान की ये किताब 2021 में रिलीज होगी. उनकी इस किताब का फर्स्ट लुक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था.