Advertisement

बॉलीवुड

योगा स्टूडियो-वर्कआउट स्टेशन, बिपाशा के घर में हैं फिटनेस के सारे इंतजाम, Photos

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लॉकडाउन के समय सोशल मीड‍िया पर बहुत एक्ट‍िव थे. आए दिन वे फैंस के साथ अपने घर से वीड‍ियोज शेयर करते रहते थे. इनमें कई बार बिपाशा और करण ने अपने घर की इनसाइड व्यू भी फैंस को दिया है. आइए देखें बिपाशा और करण के लग्जर‍ियस घर अंदर से कैसा दिखता है. 

  • 2/9

मुंबई स्थ‍ित बांद्रा में बिपाशा और करण का स्पेश‍ियस अपार्टमेंट है. कपल का मेन गोल ऐसा अपार्टमेंट लेना था जो उनके वर्कआउट और फ‍िटनेस गोल के लिए परफेक्ट हो. 

  • 3/9

बिपाशा और करण के घर का सबसे अट्रैक्ट‍िव प्वाइंट उनका टेरेस गार्डन है. काफी स्पेस में बने इस टेरेस गार्डन में योगा स्टूड‍ियो, वर्कआउट स्टेशन, रीड‍िंग स्पॉट और सूडो ओपन कैफे भी है. 

Advertisement
  • 4/9

उनके लिविंग रूम का दरवाजा टेरेस गार्डन की ओर खुलता है. इस वजह से उनके लिविंग रूम में भरपूर मात्रा में सूरज की रोशनी आती है. 

  • 5/9

बिपाशा ने कई बार बेडरूम से योग करते हुए भी वीड‍ियोज शेयर किए हैं. कमरे में वुडेन फ्लोर का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने अपने बेडरूम को मिनिमलिस्ट‍िक लुक दिया है. किंग साइज बेड, लैंप और सोफा के अलावा कमरे में उन्होंने ज्यादा डेकोरेट‍िव आइटम्स नहीं रखे हैं. 

  • 6/9

बिपाशा और करण के घर का एंट्रांस लाजवाब है. मार्बल वॉल्स और इस लुक को वुडेन एंटीक पीसेज से कंप्लीट डेकोरेट‍िव लुक दिया है. 

Advertisement
  • 7/9

बिपाशा और करण के लिविंग रूम यादों को ताजा रखने की सबसे खास जबह है. न्यूट्रल टोन वाले दीवार, इसपर उन्होंने अपनी तस्वीरों की गैलरी सी लगाई है. दीवार से कॉन्ट्रास्ट करते हुए कमरे में ग्रे काउच रखा गया है. 

  • 8/9

जैसा कि हमने बताया करण और बिपाशा के घर की सबसे खूबसूरत जगह उनका टेरेस है. पौधों के अलावा फिटनेस की सारी सुव‍िधा और रिलैक्स करने के लिए भी उनका टेरेस गार्डन परफेक्ट स्पॉट है. 

  • 9/9

Photos: @bipashabasu_official 

Advertisement
Advertisement
Advertisement