बॉलीवुड में अपना कमबैक कर चुके एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ इस दिन को एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन बर्थडे पर सबसे खास था केक और लड्डू. 12 किलो का लड्डू देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है.
बॉबी को भाई सनी देओल, भतीजे करण देओल समेत कई एक्टर्स ने उन्हें जन्मदिन पर खूब सारी बधाईयां दी. इस बीच उनके चाहने वालों ने भी उनका ये खास दिन बड़ी धूमधाम से मनाया.
photo credit: @iambobbydeol
बॉबी के फैंस इस मौके पर उनके लिए एक बड़ा सा केक लेकर पहुंचे. इस दौरान सभी ने उनके जन्मदिन पर बनवाई एक खास टी-शर्ट भी पहनी थी.
इसके अलावा वो बॉबी के लिए लड्डू से बना केक भी बनाकर लाए थे जिसपर 'जपनाम' लिखा था. केक के साथ-साथ वो उनके लिए एक बड़े साइज का लड्डू भी बनवाकर लाए. इसका वजन तकरीबन 12 किलो था. देसी घी का बना ये खास लड्डू देखकर तो साफ है की बॉबी देओल को लड्डू बहुत पसंद हैं.
'जपनाम' बॉबी की वेब सीरीज 'आश्रम' का ही एक फेमस डायलॉग है. उस सीरीज में उन्होंने एक बाबा का किरदार निभाया था जिसमें लोगों ने खूब पसंद भी किया था.
बॉबी इस दौरान अपने फैंस के इस जेस्चर से काफी इमोशनल दिखाई दिए थे. पिछले काफी समय से वो हर जगह छाए हुए हैं. 'एनिमल' से मिली सक्सेस के बाद उनकी किस्मत बदल गई है.
photo credit: @iambobbydeol
बॉबी के हाथों इस समय बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. जिसमें वो बहुत अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. हाल ही में उन्हें तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' में देखा गया था.
photo credit: @iambobbydeol
इसके अलावा वो साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा में भी दिखे थे जिसे इंडिया की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था लेकिन वो आगे अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई थी.
photo credit: @iambobbydeol