Advertisement

बॉलीवुड

कभी टॉवल तो कभी हरा पत्ता लपेटकर, एक्ट्रेस ने ऐसे कराया टॉपलेस फोटोशूट, वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • 1/10

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी हर साल अपने कैलेंडर के लिए हर साल बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ जबरदस्त फोटोशूट्स करते हैं. डब्बू रत्नानी के फोटोशूट्स में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज से लेकर एक्टर्स तक का अलग ही रूप लोगों को देखने को मिलता है. 

जैकलीन फर्नांडिस ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए यह बेहद फन फोटो खिंचवाई थी. इस फोटो में जैकलीन टॉवल में उछलती नजर आईं. उनका अंदाज देखने लायक था. 

  • 2/10

कियारा आडवाणी का यह फोटोशूट बेहद पॉपुलर हुआ था. जहां एक तरफ फैंस को उनका यह अंदाज पसंद आया था. तो वहीं कई ने कियारा आडवाणी और डब्बू रत्नानी को पुराने फोटोशूट को कॉपी करने का इल्जाम लगाते हुए ट्रोल भी किया था. 2002 में डब्बू रत्नानी ने तब्बू के साथ भी न्यूड फोटोशूट किया था, तब तब्बू भी पत्ते के पीछे खड़ी नजर आई थीं. 

  • 3/10

दिशा पाटनी अपनी बिकिनी पिक्चर्स और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. दिशा को बीच से प्यार है और वह अपनी कई बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन डब्बू रत्नानी के फोटोशूट के लिए उन्होंने अलग ही लेवल का अंदाज अपनाया था. 

Advertisement
  • 4/10

भूमि पेडनेकर भी डब्बू रत्नानी के लिए अपने बर्थडे सूट में फोटोशूट करवा चुके हैं. भूमि ने अपने इस फोटोशूट के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनका ऐसा अंदाज फैंस को पहली बार देखने को मिला था. 

  • 5/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस से ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट का हिस्सा रह चुकी हैं. सालों पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी टॉपलेस फोटोशूट करवा कर सभी के होश उड़ा दिए थे. 

  • 6/10

सनी लियोनी को इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता है और उनसे बेहतर अदाएं शायद ही किसी की होंगी. सनी ने इस साल डब्बू रत्नानी के लिए न्यूड पोज किया है. इससे पहले भी वह इस कैलेंडर के लिए कई बार टॉपलेस और न्यूड फोटोशूट कर चुकी हैं. 

Advertisement
  • 7/10

बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह परिणीति चोपड़ा भी डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट में न्यूड अवतार में नजर आ चुकी हैं. परिणीति का यह फोटो उस समय काफी वायरल हुआ था और चर्चा का विषय बना था. 

  • 8/10

अब न्यूड और टॉपलेस शूट सिर्फ एक्ट्रेसेज ही करवा सकती हैं ऐसा तो कोई नियम नहीं है. सेक्सी अवतार अपनाने के मामले में हमारे हीरो भी कम नहीं हैं. विक्की कौशल ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए पानी में शर्टलेस पोज करके इंटरनेट पर आग लगा दी थी. 

  • 9/10

सलमान खान बॉलीवुड के वह एक्टर हैं जिन्होंने शर्टलेस पोज को फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सी का नाम और पहचान दी. ऐसे में उनके इसी रूप को सलाम करने हुए डब्बू रत्नानी ने सलमान खान के साथ भी शर्टलेस शूट किया था.  

Advertisement
  • 10/10

शर्टलेस पोज करने की बात हो रही है तो जॉन अब्राहम भी इसमें पीछे नहीं हैं. जॉन कई बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए ऐसे पोज दे चुके हैं और उनके इस अंदाज से फैंस को कोई शिकायत नहीं है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement