बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. एक के बाद एक सेलेब कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में कई बड़े सितारों के नाम शामिल हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने का मतलब है, कम से कम 14 दिन के लिए घर पर क्वारनटीन होना. ऐसे में टीवी और फिल्मों की शूटिंग रुकी है. इंडस्ट्री को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
भूमि पेडनेक भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह अपने को-एक्टर विक्की कौशल संग फिल्म 'मिस्टर लेले' की शूटिंग में व्यस्त थीं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भूमि ने जानकारी दी और कहा कि टच में आए सभी लोग अपनी जांच करे लें. भूमि इस समय घर पर क्वारनटीन में हैं.
इसके अलावा एक्टर अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अक्षय फिल्म ‘राम सेतू’ की शूटिंग में व्यस्त थे. इस फिल्म की शूटिंग को भी रोक दिया गया है. इसमें जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. अब अक्षय कुमार हॉस्पिटल में हैं, वह जल्द ही काम पर लौटेंगे.
भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वह होली के फंक्शन के लिए एक इवेंट में स्पॉट हुई थीं. पति विक्रांत ने न्यूज कन्फर्म करते हुए यह जानकारी दी थी.
टीवी के पॉप्युलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने इसके बारे में बताया कि उनके अलावा घर पर कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. खुद को घर पर आइसोलेट करने के साथ क्वारनटीन कर लिया है. इस समय शो की शूटिंग रुकी हुई है.
टीवी शो ‘अनुपमां’ लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगूली भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वह इस समय घर पर क्वारनटीन में है. मालूम हो कि शो के कई लोग कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से शूटिंग पर बुरा प्रभाव पड़ा है.
सिंगर अभिजीत सावंत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने कहा कि जो लोग भी मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे खुद की कोरोना की जांच जरूर करा लें.
आदित्य नारायण पत्नी श्वेता अग्रवाल समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आदित्य हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो वहीं श्वेता घर पर क्वारनटीन में हैं. आदित्य इस बार रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के वीकेंड एपिसोड में नजर नहीं आएंगे. बता दें कि यह शो को होस्ट करते हैं. सभी कंटेस्टेंटस से आदित्य ने अपनी जांच कराने की अपील की है.
आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसके कारण फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग रुक गई है. बता दें कि इससे पहले संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
हाल ही में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग में व्यस्त थे जो अब रुक गई है.
गोविंदा भी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल वह होम क्वारनटीन में हैं और उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है.