Advertisement

बॉलीवुड

अमिताभ के नाम का मंदिर-करीना को दिया हीरे का हार, जब दिखी फैंस की दीवानगी

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • 1/8

फिल्म जगत के सितारों का क्रेज दुनियाभर में देखा जाता है. कई फैंस अपने चहेते सितारों के लिए कई बार हद पार करते भी नजर आए हैं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के एक फैन ग्रुप ने बकरे की बल‍ि चढ़ाई और एक्टर की फिल्म के पोस्टर का खून से अभ‍िषेक किया. फैंस की यह अजीबो गरीब हरकतें इससे पहले भी देखी गई है. आइए जानें फैंस की ऐसे ही दीवानगी के किस्से. 

  • 2/8

शाहरुख खान के एक फैन ने अपने घर को SRK महल में तब्दील कर दिया था. लखनऊ के इस फैन ने शाहरुख के हजारों फोटोज अपने घर की दीवार पर लगाया और उसे मेमोयर हॉल बना दिया था. इस फैन ने अपना नाम भी बदलकर Vishahrukh कर लिया था. 

  • 3/8

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता. उनकी फिल्में, उनकी अदाकारी, उनकी आवाज, उनकी दर‍ियाद‍िली, लोग एक्टर की सभी बातों के कायल हैं. अमिताभ हर दिल पर राज करते हैं और उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं. लोग अमिताभ को भगवान की तरह पूजते हैं लेक‍िन एक फैन ने तो हद ही कर दी. फैन ने कोलकाता में अमिताभ के नाम का मंद‍िर बनवा डाला. लोग वहां अमिताभ की पूजा करते हैं और 'जय श्री अमिताभ' का जाप भी करते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

कंगना रनौत की भले ही लोग आलोचना करते हैं पर उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है. कुछ उन्हें फॉलो करते हैं तो कुछ उन्हें स्टॉक करते हैं. दोनों ही लगभग एक जैसा है पर फर्क तो है. कंगना के एक ऐसे ही स्टॉकर ने एक्ट्रेस को ढेरों लेटर्स भेजे थे यह कहते हुए कि कंगना उनकी गर्लफ्रेंड हैं. 

  • 5/8

सलमान खान के फैन के कारनामे तो मशहूर हैं. फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूट‍िंग के दौरान एक ऐसा ही फैन देखने को मिला था. राजकोट में फिल्म की शूट‍िंग हो रही थी. कई लोग सलमान से मिलने उन्हें देखने पहुंचे थे. इनमें से एक शख्स सलमान के साथ एक फोटो चाहता था. अपनी इच्छा पूरी करने के लिए वह फैन सेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया था.     

  • 6/8

प्र‍ियंका चोपड़ा की मुलाकात भी ऐसे ही एक फैन से हुई थी. फैशन डिजाइनर फैन ने प्र‍ियंका को 5 फुट ऊंची पेंट‍िंग गिफ्ट की थी. प्र‍ियंका को यह तोहफा इतना पसंद आया कि उन्होंने फैन को पर्सनल तौर पर शुक्र‍िया भी कहा. 

Advertisement
  • 7/8

शाह‍िद कपूर के एक फैन ने तो पर्वत की चोटी पर एक्टर की हिट फिल्म हैदर का पोस्टर लहरा दिया था. दरअसल शाह‍िद कपूर को फिल्म हैदर में देखकर उनके एक फैन ने कुछ अलग करने की सोची. फिर क्या था उस फैन ने यूरोप के सबसे ऊंचे पहाड़ Elbrus पर चढ़ाई की और वहां हैदर फिल्म का पोस्टर लहराया था. 

  • 8/8

करीना कपूर के चाहने वालों की तादाद भी कम नहीं है. एक फैन ने एक्ट्रेस को सैकड़ों लव लेटर्स भेजे और जब इनका जवाब नहीं आया तब फैन ने कुछ ऐसा किया कि सुनने वाले के होश उड़ जाए. फैन ने 40 लाख रुपये का डायमंड नेकलेस करीना को गिफ्ट के तौर पर भेज दिया था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement