बॉलीवुड एक्टर्स इस पृथ्वी पर शायद सबसे ज्यादा व्यस्त रहते हैं. एक के बाद एक शूट्स में व्यस्त होने से लेकर दूर जाकर शूटिंग करने में इनका सारा समय निकल जाता है. बहुत कम ऐसा होता है जब इन लोगों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलता है. दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने और प्यार करने वाले के साथ यह स्पॉट होते हैं. इस समय भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर है, जिसे मद्देनजर रखते हुए कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सेलेब्स को अपने चाहने वाले संग समय बिताने का मौका मिला है. कई सेलेब्स हैं जो लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. अक्सर इनके डेट करने की भी चर्चा होती हैं. आइए जानते हैं.
टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को कौन नहीं जानता. इन्होंने भी विक्की जैन संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म करते हुए बताया था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. अंकिता अक्सर विक्की संग सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं. दोनों लॉकडाउन साथ बिता रहे हैं, जिसका गवाह अंकिता का सोशल मीडिया अकाउंट है.
एक्टर फरहान अख्तर और मॉडल शिबानी दांडेकर पिछले तीन सालों से साथ हैं. दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं. लॉकडाउन पीरियड भी दोनों साथ बिता रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन साथ में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं. फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'तूफान' में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में फरहान अख्तर एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं.
एक-दूसरे की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने के अलावा दोनों अपने आप को 'क्वारनटीन' बताते हैं. साथ में खाना पकाने से लेकर वीडियोज बनाने और एक्सरसाइज करने में यह एक-दूसरे की मदद करते हैं. दोनों ही हर दिन को साथ में एन्जॉय करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर इनके रिलेशनशिप के चर्चे होते हैं.
श्रुति हासन एक शानदार एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर फैन्स संग अपनी पर्सनल लाइफ अक्सर शेयर करती हैं. हाल ही में श्रुति हासन ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग नजर आ रही हैं. इस फोटो के जरिए उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पार्टन शांतनु हैं, जिनके साथ वह समय बिता रही हैं. इसके साथ ही श्रुति ने शांतनु को 'बेस्ट लॉकडाउन बडी' भी बताया है.
आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी तस्वीरों, वीडियो और पर्सनल जिंदगी के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह इस समय ट्रेनर नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं और लॉकडाउन पीरियड भी दोनों साथ बिता रहे हैं. आयरा ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों पोज देते नजर आ रहे थे. आयरा ने बताया था कि वह लॉकडाउन साथ बिताने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.