Advertisement

बॉलीवुड

क्रिकेट के इन धुरंधरों पर बनी हैं फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड में क्रिकेट पर आधारित तमाम फिल्में बनी हैं और जल्द ऐसी ही कुछ और फिल्में भी फैन्स को देखने को मिलेंगी. एक तरफ जहां फैन्स को तापसी पन्नू स्टारर फिल्म शाबाश मिट्ठू का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ 83 का भी फैन्स बीते दो सालों से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर क्रिकेटरों की बायोपिक फिल्मों को लेकर अब तक कैसा रिस्पॉन्स मिला है और आने वाली फिल्मों में क्या खास होगा.

  • 2/6

MS Dhoni: The Untold Story
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म थी. क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्मों के मामले में इसे हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म के तौर पर देखा जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 216 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

  • 3/6

Azhar
साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया था. टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं रहीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
  • 4/6

Sachin: A Billion Dreams
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता था. सचिन जब क्रीज पर होते थे तो दर्शकों का रोमांच एक अलग ही स्तर पर होता था. सचिन की बायोपिक फिल्म एक फिल्म कम और डॉक्यूमेंट्री ज्यादा थी. फिल्म को क्रिट्रिक्स से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज 76 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • 5/6

Shabash Mithu
बात करें क्रिकेटर्स की आने वाली बायोपिक फिल्मों के बारे में तो शाबाश मिट्ठू को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल प्ले कर रही हैं और इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाएंगी.

  • 6/6

83
रणवीर सिंह स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला कर लिया. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में है और इसे कपिल देव की बायोपिक फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म को अब जून 2021 में रिलीज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement