Advertisement

बॉलीवुड

शाहिद कपूर की पत्नी-शिल्पा शेट्टी के पति, सोशल मीडिया स्टार हैं इन सेलेब्स के लाइफपार्टनर

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • 1/9

फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स दौलत और शोहरत के मामले में हर किसी से आगे रहते हैं. लेक‍िन कुछ ऐसे भी बॉलीवुड कपल्स हैं जिनके पार्टर्न्स की पॉपुलैरिटी किसी सेल‍िब्रिटी से कम नहीं है. शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का ही उदाहरण ले लें. मीरा सोशल मीड‍िया पर किसी भी एक्ट्रेस को नेम एंड फेम के मामले में मात दे दे. आइए जानें बीटाउन के अन्य ऐसे ही नाम जिनके पार्टनर्स बेहद पॉपुलर हैं. 
 

  • 2/9

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मी पर्दे पर ना होने के बावजूद गौरी के पास बेशुमार शोहरत है. गौरी इंटीर‍ियर ड‍िजाइनर और रेड चिलिज एंटरटेनमेंट की को-चेयरपर्सन हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.2 मिलियन है. 

  • 3/9

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर पेशे से एयरलाइन केबिन क्रू एग्जक्यूट‍िव हैं. मिलिंद और अंकिता की उम्र में 26 साल का फासला है. इस एज गैप के बावजूद दोनों में बेहद स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग है. शादी के बाद अंकिता लाइमलाइट में आईं. मिलिंद के साथ-साथ अंकिता भी फ‍िटनेस फ्रीक हैं और आए दिन रन‍िंग करते हुए दोनों की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती हैं.  

Advertisement
  • 4/9

आमिर खान की पत्नी किरण राव बॉलीवुड के पावर कपल में गिने जाते हैं. लाइमलाइट से दूर किरण फिल्म प्रोड्यूसर हैं. किरण अपनी अलग पहचान रखती हैं और फिल्मों की वजह से खबरों में बनी रहती हैं. किरण के निर्देशन में बनीं फिल्म धोबी घाट को क्र‍िट‍िक्स ने काफी सराहा था. वे जाने तू या जाने ना, पीपली लाइव, डेली बेली, तलाश, सीक्रेट सुपरस्टार जैसे हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. 

  • 5/9

सोनम कपूर की पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा भी इंटरनेट पर बहुत फेमस हैं. 2018 में सोनम और आनंद की शादी हुई थी. जहां कल तक आनंद अपने बिजनेस फील्ड के बीच पॉपुलर थे, अब सोनम के साथ नाम जुड़ने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. 

  • 6/9

ईशा देओल के पति और बिजनेसमैन भरत तख्तानी भी काफी पॉपुलर हैं. भरत का हीरे का व्यापार है और R.G Bangle नाम से उनकी अपनी कंपनी है. शादी के बाद भरत तख्तानी चर्चा का विषय बने, लोगों में उनके बारे में जानने की जिज्ञासा आज भी रहती है. दोनों की शादी 2012 में हुई थी और अब उनके दो बच्चे हैं. 
 

Advertisement
  • 7/9

श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सफल बिजनेसमैन हैं. श‍िल्पा से शादी के बाद वे चर्चा में आए लेक‍िन उनकी एंटरटेन‍िंग पर्सनालिटी ने राज को सोशल मीड‍िया पर पॉपुलर किया. आए दिन वे फनी वीड‍ियोज शेयर कर लोगों को हंसाते रहते हैं. श‍िल्पा के साथ भी आार श‍िल्पा के बगैर भी राज कुंद्रा सोशल मीड‍िया पर वायरल होते रहते हैं. 

  • 8/9

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त फॉर्मर एक्ट्रेस रह चुकी ळैं. वे इस वक्त संजय दत्त प्रोडक्शंस की सीईओ पद संभाल रही हैं. दोनों ने साल 2008 में शादी की जिसके बाद मान्यता खबरों में छाई रहीं. आए दिन मान्यता की ग्लैमरस फोटोज वायरल होती रहती है. मान्यता की पॉपुलैरिटी भी संजय दत्त से कम नहीं है. 

  • 9/9

शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के जलवे सोशल मीड‍िया पर छाए रहते हैं. खूबसूरती और फिटनेस के मामले में मीरा एक्ट्रेसेज को भी टक्कर देती हैं. मीरा की सिंपल फोटोज हो या फिर ग्लैमरस, हर तस्वीर वायरल होती है. मीरा और शाह‍िद की शादी 2015 में हुई थी. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement