Advertisement

बॉलीवुड

गौरी खान से मीरा कपूर तक, टैलेंटेड हैं बॉलीवुड स्टार्स की ये लाइफ पार्टनर्स

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स फिल्मी बैकग्रांउड के हैं. दोनों ही पार्टनर्स शोबिज से जुड़े हुए हैं. पर कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी लाइफ पार्टनर्स पर्दे से दूर रहती हैं. सेलेब्स की ये लाइफ पार्टनर्स लाइमलाइट में कम ही आती हैं, पर उनका काम उनके अंदर छुपे हुनर का बखान कर ही देता है. 

मीरा राजपूत-शाह‍िद कपूर 

शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत यूं तो इंस्टाग्राम पर अपने पार्टी ऑर्गेनाइजेशंस की झलक दिखाती रहती हैं. उन्हें डायट और ब्यूटी की भी अच्छी जानकारी है. लेक‍िन इनसे परे मीरा पियानो बजाने का हुनर भी रखती हैं. उन्होंने हाल ही में एक धुन बजाते हुए वीड‍ियो शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने अपने इस टैलेंट की ड‍िटेल्स भी दी थी. 

  • 2/8

जॉन अब्राहम-प्र‍िया रुंचाल 

जॉन अब्राहम की पत्नी प्र‍िया रुंचाल को पब्ल‍िक इवेंट्स में बहुत कम देखा गया है. प्र‍िया को बैंक‍िंक की अच्छी जानकारी है. उन्होंने अपनी इस प्रतिभा को पेशे में बदला. वे एक इन्वेस्टमेंट बैंकर और फाइनेंश‍ियल एनालिस्ट हैं. 

  • 3/8

सोहेल खान-सीमा खान 

सोहेल खान की पत्नी सीमा खान (सचदेव) को कुछ समय पहले 'Fabulous Lives Of Bollywood Wives' शो में देखा गया था. इस शो के बाद से ही सीमा खबरों में नजर आईं. यहां उन्होंने अपने अभ‍िनय की कला को साबित किया. खैर, ये तो शायद वन टाइम वर्क था पर सीमा का असल टैलेंट उनकी फैशन डिजाइन‍िंग में देखा गया है. वे पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. महीप कपूर-सुजैन खान के साथ उनका अपना एक फैशन स्टोर है.  
 

Advertisement
  • 4/8

प्रेरणा चोपड़ा-शरमन जोशी 

शरमन जोशी की पत्नी प्रेरणा चोपड़ा कैमरे से दूर ही रहना पसंद करती हैं. प्रेरणा, दिग्गज अभ‍िनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं. फिल्मी सितारों से भरे पर‍िवार में प्रेरणा अपनी अलग पहचान रखती हैं. वे एक बिजनेसवुमन हैं.   

  • 5/8

संजय दत्त-मान्यता दत्त 

संजय दत्त की पत्नी मान्यता एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अपने पिता की मौत के बाद मान्यता ने फिल्म लाइन को अलव‍िदा कह दिया और फैमिली बिजनेस संभालने लगीं. मान्यता में जहां अभ‍िनय का हुनर है वहीं कारोबार संभालने की प्रतिभा भी है. उन्होंने संजय के मुश्क‍िल समय में घर-पर‍िवार को भी संभाला. 
 

  • 6/8

गौरी खान-शाहरुख खान 

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ये बात अलग हैं कि वे बॉलीवुड सुपरस्टार की पत्नी हैं, पर उन्होंने अपने हुनर के दम पर भी पहचान बनाई है. गौरी इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग की कला में माह‍िर हैं. वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डिजाइंस के स्केच शेयर करती रहती हैं. इन्हें देख कहना गलत नहीं होगा कि गौरी शाहरुख के बराबर तारीफ की हकदार हैं.  
 

Advertisement
  • 7/8

बॉबी देओल-तान्या देओल 

बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही सुनने को मिलता है. उनकी पत्नी तान्या देओल को कला की अच्छी समझ है. अपने इस टैलेंट को उन्होंने बतौर इंटीर‍ियर डिजाइनर इस्तेमाल किया है. इसके अलावा वे फर्नीचर डिजाइन‍िंग बिजनेस से भी जुड़ी हैं. 

  • 8/8

सुनील शेट्टी-माना शेट्टी 

सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी का जिक्र शायद ही कभी होते देखा गया है. वे लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखती हैं. माना मल्टी टैलेंटेड हैं. वे एक बिजनेसवुमन हैं और फैशन डिजाइन‍िंग में भी उनकी साख रही है. उन्होंने फैशन डिजाइनर के तौर पर अपना कर‍ियर शुरू किया था. अब वे एक रियल ईस्टेट फर्म 'S2 Realty and Developers' की मालक‍िन हैं. वे अपनी मां का एनजीओ 'Save The Children Of India' भी चलाती हैं. 

Photos: Getty Images

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement