Advertisement

बॉलीवुड

30 साल पहले अक्षय कुमार संग किया डेब्यू, कहां है एक्ट्रेस शांतिप्र‍िया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं. एक्टर ने इस दौरान कई सारी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया. शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन, करीना कपूर खान से लेकर कटरीना कैफ, अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री की कई टॉप एक्ट्रेसेज के साथ काम किया. मगर क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं जिसके साथ आज से 30 साल पहले अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

  • 2/9

अक्षय कुमार ने आज से 30 साल पहले यानी 25 जनवरी, 1991 को फिल्म सौगंध से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस शांतिप्रिया संग नजर आए थे. शांतिप्रिया 90s के दौर का जाना-माना नाम थीं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में. 

  • 3/9

एक्ट्रेस शांतिप्रिया का जन्म, 22 सितंबर, 1969 को आंध्रप्रदेश में हुआ था. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ रॉय से साल 1995 में शादी की थी. मगर दुखद ये रहा कि साल 2004 में सिद्धार्थ रॉय का निधन हो गया. 

Advertisement
  • 4/9

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में साउथ फिल्म से की थी. 4 साल साउथ फिल्मों में नजर आने के बाद साल 1991 में वे अक्षय कुमार की फिल्म के साथ ही उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

  • 5/9

मगर दोनों स्टार की कहानी अलग-अलग रही. अक्षय कुमार धीरे-धीरे जहां सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए वहीं दूसरी तरफ शांतिप्रिया ने फिल्मों में कम समय के लिए ही काम किया.

  • 6/9

साल 1994 में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और साल 1995 में उन्होंने बाजीगर फेम एक्टर सिद्धार्थ रॉय से शादी कर ली और पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं. इसके बाद उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम नहीं किया. 
 

Advertisement
  • 7/9

हालांकि इसके बाद वे छोटे पर्दे पर नजर आईं. वे विश्वमित्र, आर्यमान, माता की चौकी और द्वारकाधीश जैसे सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.

  • 8/9

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज शेयर करती रहती हैं. सिद्धार्थ संग शादी से उनके दो बेटे शुभम और शिष्य हैं. दोनों अब बड़े हो गए हैं और मां शांतिप्रिया संग तस्वीरों में नजर भी आते हैं.

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @shanthipriyaofficial

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement