कोरोना वायरस की वजह से इस साल 2020 में लोग लंबे समय तक घरों में कैद रहे. महीनों तक एक ही घर की चारदीवारी में बंद रहने के बाद जब लॉकडाउन खुला तो धीरे-धीरे सभी घर से निकलने लगे. बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे भी वेकेशन पर निकले, लेकिन इस बार स्टार्स ने फॉरेन ट्रिप्स की बजाय शॉर्ट डिस्टेंस में छुट्टियां मनाना ज्यादा सेफ समझा. स्विजरलैंड-लंदन वेकेशन के बदले इस बार देखें स्टार्स का नया वेकेशन प्वॉइंट.
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ गोवा वेकेशन पर हैं. दोनों अपने इस वेकेशन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने वहां से अपनी शानदार फोटोज भी शेयर की हैं.
इससे पहले दोनों धर्मशाला भी गए थे. अर्जुन धर्मशाला में अपनी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग के लिए गए थे, जब मलाइका भी उनके साथ गईं. फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ धर्मशाला में इस कपल का वेकेशन भी अच्छा गुजरा.
सिंगर आदित्य नारायण भी अपने हनीमून पर पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ कश्मीर पहुंचें. वहां की वादियों में उनके खुशनुमा पल का अंदाजा उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है.
मल्लिका शेरावत इन दिनों केरल में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने वहां के मौसम में रिलैक्स करते अपनी फोटोज साझा की है. प्रकृति के करीब रहते मल्लिका काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने केरल को अपने पसंदीदा जगहों में से एक बताया है.
आमिर खान भी इन दिनों गुजरात में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर पत्नी किरण राव, बेटे आजाद और बेटी इरा के साथ स्पॉट किया गया था. आमिर गुजरात के पोरबंदर में हैं, जहां से वे गिर सासन गए. यहां वे शादी की 15वीं सालगिरह मनाने पहुंचे हैं.
करीना कपूर खान कुछ दिनों पहले अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ धर्मशाला गईं थी. था तो ये सैफ का प्रोफेशनल टूर लेकिन इस टूर में उनका परिवार भी शामिल हुआ. करीना ने इस वेकेशन को खूब एंजॉय किया. इसकी तस्वीरें भी साझा की थी.
सना खान ने भी कश्मीर में अपना हनीमून मनाया. बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर जेट स्की का लुत्फ उठाते उन्होंने हसबेंड संग अपनी फोटोज शेयर की थी. उनका ये हनीमून सह वेकेशन शानदार रहा.
वहीं कुछ सेलेब्स ने देश से बाहर मालदीव-भूटान जैसी जगहों को अपना हॉलिडे प्वॉइंट बनाया. तापसी पन्नू ने पिछले दिनों मालदीव में बहनों के साथ वेकेशन मनाया. उनकी इस ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इनमें तापसी की मस्ती और खुशी साफ देखी जा सकती है.
हिना खान ने भी मालदीव में अच्छा समय बिताया. वे परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव वेकेशन के लिए गईं थी, जहां से उनकी ग्लैमरस फोटोज ने सभी का ध्यान खींचा.
टीवी एक्टर शाहीर शेख कुछ दिनों पहले ही रुचिका कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए भूटान गए हुए हैं. भूटान से उन्होंने अपनी फोटोज शेयर की हैं जिनमें दोनों वहां के शांत माहौल का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.