एक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. सेलिना अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक नौ साल पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. सेलिना जेटली ने बताया कि कैसे वह उस समय अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद ट्रोल हुई थीं.
एक लम्बे इमोशनल पोस्ट में सेलिना जेटली ने बताया कि उन्होंने इस तस्वीर को 9 साल पहले शेयर किया था. अब फेसबुक की वजह से यह तस्वीर उनके सामने आ गई. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था वह अपनी जिंदगी का एक खूबसूरत पल लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. हालांकि उन्हें बच्चों पर ध्यान ना देने के लिए और प्रेग्नेंसी के बाद एक कभी ना पा सकने वाली बॉडी होने के लिए बुरी ट्रोल किया गया था.
सेलिना जेटली ने लिखा, 'सच बात ये है कि मैं तब अपने एक महीने के जुड़वां बच्चों के साथ दुबई के अपने घर के पूल साइड पर अच्छा दिन बिता रही थी. मैं अपने सी-सेक्शन ऑपरेशन से उबर रही थी और मेरे बच्चे दुबई के बेहद गर्म मौसम में खुद को अजब महसूस करते हुए मेरी टांग पर लात मार रहे थे. मुझे कभी समझ नहीं आया कि मैं ट्रोल क्यों हुई.'
सेलिना जेटली ने आगे लिखा, 'अगर आप ओवर वेट हैं तो आपको ट्रोल किया जाएगा, अगर आप बढ़िया दिखते हैं तो आपको ट्रोल किया जाएगा. आपके बच्चों का फ्री होकर खेलना उनका ध्यान ना रखना माना जाने लगा, एक मां को कभी ब्रेक नहीं मिलता और उसे लगातार जज भी किया जाता है.'
सेलिना ने अपने नोट में आगे बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें Gestational Diabetes हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें एक स्ट्रिक्ट डाइट करनी पड़ी. उन्होंने लिखा, 'मैंने प्रेग्नेंसी के समय अपना बहुत ध्यान रखा क्योंकि मुझे Gestational Diabetes हो गई थी. इसलिए मैंने अपने बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टरों की निगरानी में स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की. इसकी वजह से मैं अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद उतनी हेल्दी हो गई थी, जितनी कभी नहीं हुई. तो इसपर मुझे जज क्यों किया गया?'
उन्होंने आगे लिखा, 'निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया याद रखें कि किसी की तस्वीर परफेक्ट हो सकती है, लेकिन उसके पीछे दर्दभरी कहानी और चैलेंज हो सकते हैं, जिन्हें इंसान से झेला हो. उस समय मैं पहली बार मां बनने के एहसास को खोना नहीं चाहती थी. लेकिन आज इतने समय बाद मुझे कहा कि यह कहानी बताई जानी जरूरी है.'
बता दें कि सेलिना जेटली ने 2011 में पीटर हाग से ऑस्ट्रिया में शादी की थी. उनके पहले जुड़वां बेटों, विराज और विंस्टन का जन्म 2012 में हुआ था. इसके बाद 2017 में सेलिना ने दोबारा जुड़वां बेटों, शमशेर और आर्थर को जन्म दिया. अफसोस इसमें से शमशेर दुनिया को अलविदा कह गए थे.
सेलिना जेटली ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म जानशीन से की थी. इसके बाद उन्हें नो एंट्री, टॉम, डिक, हैरी, हे बेबी, मनी है तो हनी है, पेइंग गेस्ट, थैंक यू संग अन्य फिल्मों में देखा गया. पिछली बार सेलिना 2020 की शॉर्ट फिल्म Season's Greetings में नजर आई थीं.
फोटो सोर्स: सेलिना जेटली ऑफिशियल इंस्टाग्राम