Deepika Padukone Cannes 2022 Saree Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल के धमाकेदार आगाज के साथ बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण का देसी गर्ल लुक भी रिवील हो गया है. कान्स में दीपिका अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कमी नहीं रख रहीं. अब तक उनके दो लुक सामने आ चुके हैं. रेट्रो लुक के बाद दीपिका ने कान्स फेस्टिवल की जूरी के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया. इस दौरान दीपिका ने अपने लुक को इंडियन टच दिया.
कान्स के रेड कारपेट पर मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची की ब्लैक एंड गोल्ड सीक्वेन साड़ी पहन दीपिका ने कहर बरपाया. एक्ट्रेस ने साड़ी लुक को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए इसे ड्रामेटिक टच दिया. दीपिका ने फंकी हेयरबन को गोल्डन हेडबैंड के साथ हाईलाइट किया. ड्रामेटिक आईलाइनर, न्यूड लिप्स, chandelier ईयरिंग्स, रिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
दीपिका की खूबसूरती में सीक्वेन साड़ी ने चार चांद लगाए. एक्ट्रेस के लुक में सबसे बड़ा हाईलाइट था उनका अल्ट्रा बोल्ड आईमेकअप. कान्स फेस्टिवल के पहले दिन दीपिका हैड टू टो सब्यासाची के आउटफिट, एक्सेसरीज में नजर आईं.
ये तो बात रहीं दीपिका पादुकोण के धमाकेदार लुक की. अब बात करते हैं एक्ट्रेस के लुक को लोगों ने कैसा रिस्पॉन्स दिया है. दीपिका के साड़ी लुक को लोगों ने सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. कईयों को दीपिका साड़ी में स्टनिंग लगी हैं. वे दीपिका की ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे. लेकिन...
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो दीपिका पादुकोण के लुक से बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं हैं. उन्होंने दीपिका के मेकअप, एक्सेसरीज से लेकर साड़ी तक को ट्रोल किया है. दीपिका के लुक में सबसे ज्यादा जिस चीज को देख लोग परेशान हुए हैं वो है कान के लॉन्ग हैवी ईयरिंग्स. जिन्हें देख लोगों को उनके कानों पर तरस आ गया है.
जैसा कि आप दीपिका की तस्वीरों में देख सकते हैं उन्होंने सब्यासाची जूलरी बंगाल रॉयल कलेक्शन के chandelier ईयरिंग्स पहने हैं. गोल्डन कलर के ये हैवी ईयरिंग्स देख यूजर्स मजे ले रहे हैं. एक शख्स लिखता है- दीपिका के ear lobes मदद के लिए चिल्ला रहे हैं.
दूसरे ने लिखा- मुझे दीपिका के कानों के लिए दुख हो रहा है. यूजर लिखता है- लोग फैशन के लिए खुद को इतना क्यों टॉर्चर करते हैं. दीपिका के कान... दूसरे ने लिखा- बेचारे ear lobes. हद तो तब हो गई एक यूजर ने #justicefordeepikasearlobes ट्रेंड कराना शुरू कर दिया.
कई ट्रोल्स ने दीपका के ड्रामेटिक आईलाइनर पर भी तंज कसा है. यूजर ने लिखा- मुझे दीपिका का मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक यूजर ने ऐश्वर्या के लुक्स की तारीफ करते हुए दीपिका के लुक को चीप बताया है. कुल मिलाकर कई लोग हैं जिन्हें एक्ट्रेस का साड़ी लुक फीका लगा है. जिसमें मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक शामिल है.
साड़ी लुक से पहले दीपिका का शर्ट और ट्राउजर में रेट्रो लुक सामने आया था. दीपिका ने सब्यासाची के कलेक्शन से प्रिंटेड मैसूर सिल्क शर्ट और मोनोग्राम बटन्स प्लीटेड वूल ट्राउजर पहना था. अपने लुक को दीपिका ने महारानी नेकलेस और हेडबैंड के साथ कंप्लीट किया. दीपिका का ये लुक भी यूजर्स को WOW नहीं लगा.
अभी तो कान्स फेस्टिवल की शुरुआत है फैंस उम्मीद कर रहे हैं दीपिका के बाकी रेड कारपेट लुक सनसनी मचा दें. खैर, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
Photos: Deepika Padukone instagram