Advertisement

बॉलीवुड

चर्चा में दीपिका पादुकोण का ब्लैक मास्क, कीमत 25 हजार रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग से तो दिल जीतती ही हैं, इसके अलावा उनका फैशन सेेंस भी उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखता है.  उनका स्टाइल हमेशा दूसरों से जुदा लेकिन दिल जीतने वाला साबित होता है.

 

  • 2/8


अब इस समय दीपिका पादुकोण की कई फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई हैं. उन तस्वीरों के ट्रेंड होने के पीछे एक खास वजह भी है. एक्ट्रेस ने वायरल फोटोज में ब्लैक आउटफिट पहन रखी है.

  • 3/8

ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि दीपिका का फर्स्ट लव हमेशा से ब्लैक ही रहा है, ऐसे में वे हर खास मौके पर इस कलर की ड्रेस पहनती हैं. 

Advertisement
  • 4/8

दीपिका ने टॉप टू बॉटम खुद को ब्लैक आउटफिट में रखा हुआ है. ऊपर स्वीवलेस टॉप और नीचे एक लोअर पहने दीपिका का ये आउटफिट चर्चा का विषय बन गया है.

  • 5/8

उन्होंने कोरोना काल का ध्यान रखते हुए एक ब्लैक कलर का मास्क भी लगा रखा है. अब साधारण सा दिख रहा ये मास्क ही दीपिका को इस समय ट्रेंड करवा रहा है.

  • 6/8

दरअसल जिस ब्लैक मास्क को दीपिका फ्लॉन्ट कर रही हैं, उसकी मार्केट में कीमत 25 हजार रुपये हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने सिर्फ मास्क पर ही 25 हजार रुपये खर्च कर रखे हैं.

Advertisement
  • 7/8

वहीं दीपिका के हाथ में दिख रहा हैंडबैग भी कीमत के मामले में काफी आगे है. उस हैंडबैग की कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. ऐसे में स्टाइलिश के अलावा दीपिका का ये लुक काफी महंगा भी है.
 

  • 8/8

वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण 83 और शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्हें 300 करोड़ में बन रही रामायण के लिए भी साइन किया जा सकता है.

Photo Credit- Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement