TV शो 'देवों के देव... महादेव' में पार्वती का रोल कर लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया शादी करने वाली हैं. सोनारिका की सगाई हो गई है. उनके मंगेतर विकास पाराशर ने एक्ट्रेस को ड्रीमी वेडिंग प्रपोजल दिया.
विकास ने अपनी लेडीलव को इंप्रेस करने के लिए ड्रीमी बीच प्रपोजल दिया. इस शानदार दिन के सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोनारिका ने इंस्टा पर शेयर की हैं. सोनारिका ने अपनी सगाई का ऐलान कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. सोनारिका ने इन फोटोज के साथ मंगेतर के लिए लविंग नोट भी लिखा है.
सोनारिका और विवेक की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कपल ऑल व्हाइट लुक में है. सोनारिका को उनके मंगेतर ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया फिर रिंग पहनाई. सोनारिका और विवेक ने रोमांटिक पोज भी दिए.
सोनारिका को गोद में उठाए, कभी माथे पर किस करते हुए तो कभी गले से लगाए... कपल की ये रोमांटिक फोटोज उनके रिलेशनशिप की खूबसूरती को बयां कर रही है. सोनारिका को उनकी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए फैंस ढेरों बधाई दे रहे हैं.
सोनारिका ने सगाई की इन ड्रीमी तस्वीरों को साझा करते हुए अपने मंगेतर को जन्मदिन की बधाई दी है. पोस्ट में सोनारिका ने मंगेतर पर प्यार लुटाते हुए लिखा कि उनका दिल सोने का है. बताया कि वे उनके दिल, दिमाग और आत्मा का कितना ख्याल रखते हैं. सोनारिका ने बताया कि उनका मंगेतर उनका सेफ प्लेस हैं और सबसे बड़ा एडवेंचर भी.
सोनारिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. सोनारिका को इश्क में मरजावां, तुम साथ देना, पृथ्वी वल्लभ, सलीम अनाकली, देवों के देव...महादेव जैसे शोज में देखा गया है. सोनारिका अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके लुक्स की तारीफ करते फैंस थकते नहीं हैं.
सोनारिका टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. उनकी इंस्टा प्रोफाइल से आप उनकी ब्यूटी और स्टारडम का अंदाजा लगा सकते हैं. रियल लाइफ में सोनारिका काफी ग्लैमरस हैं. वे जो भी पहनती हैं उसमें कहर बरपाती हैं.
सोनारिका और विकास ने सगाई तो कर ली. कपल शादी कब करेगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कपल को सगाई की ढेर सारी बधाई.
PHOTOS: Sonarika Bhadoria Instagram