एक्ट्रेस दीया मिर्जा मां बनने के बाद से काफी खुश हैं और वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग जुड़े एक्सपीरिएंस शेयर करती रहती हैं. वे अब बेटे अव्यान की फोटोज भी शेयर कर रही हैं जिसका इंतजार फैंस भी हमेशा करते रहते हैं.
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर अव्यान संग अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बेटे को बेबी कैरियर की मदद से सीने से लगाए हुए हैं. महिलाओं के लिए हमेशा से ये समस्या रही है कि शिशु के पालन-पोषण के साथ ही उन्हें घर के काम भी करने होते हैं.
दीया मिर्जा को अब अव्यान को हमेशा अपने साथ रख कर छोटे-मोटे काम निपटा लेने की सहूलियत मिल गई है. एक्ट्रेस बेबी कैरियर में अव्यान को लिए हुए पार्क की सैर कर रही हैं. फोटो में वे दीया, अव्यान का परिचय खिले फूलों के साथ करा रही हैं.
दीया इस दौरान लाइट फ्लोरल ड्रेस में हैं. वहीं अव्यान भी बेबी ड्रेस में काफी क्यूट लग रहे हैं. वे फूलों को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की ये खूबसूरत फोटोज फैंस का भी दिल जीत रही है.
फोटोज के साथ दीया ने कैप्शन में लिखा कि- 'आखिर में हम उस चीज पर निर्भर होंगे जिससे हम प्यार करते हैं. और हम उसी चीज से प्यार कर सकते हैं जिसे हम समझ सकते हैं. और हम वही चीजें समझ सकते हैं जो हमें सिखाया जाता है.'
बच्चों की परवरिश को लेकर दीया विचार-विमर्श करती रहती हैं. वे अपने बेटे की खूब अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं और इस खूबसूरत एहसास को जी रही हैं. उन्होंने आगे लिखा- प्राकृतिक जीवन के अजूबे को तुम्हारे साथ सीख रही हूं अव्यान आजाद.
उन्होंने खूबसूरत फोटोज के लिए हसबेंड वैभव रेखी को क्रेडिट भी दिया है. उन्होंने लिखा- 📷 @vaibhav.rekhi #SunsetKeDiVane. दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी को लगभग एक साल पूरे हो गए हैं.
फोटो क्रेडिट- @diamirzaofficial