Advertisement

बॉलीवुड

मालदीव में दीया मिर्जा की खास वेकेशन, परिवार संग बिताए यादगार पल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस दीया मिर्जा इस वक्त मालदीव में छुट्ट‍ियां मना रही हैं. उन्होंने मालदीव से अपनी कई तस्वीरें साझा की जिनमें एक्ट्रेस मालदीव की खूबसूरती और प्रकृति का जमकर लुत्फ उठा रही हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में दीया ने वेकेशन के बेस्ट मोमेंट्स तस्वीरों के जर‍िए साझा किए हैं. इन तस्वीरों में दीया पति वैभव की बेटी के साथ भी देखी जा सकती हैं. 
 

  • 2/8

दीया ने कई फोटोज शेयर किए हैं. इनमें दीया की सोलो पिक्चर्स के अलावा वैभव की बेटी समायरा को पीठ पर लिए स्व‍िमिंग पूल में उनकी मस्ती भी नजर आ रही है. 
 

  • 3/8

फोटोज के अलावा दीया ने समंदर में तैरती डॉल्फ‍िन्स का शानदार वीड‍ियो भी शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'आख‍िरी पल सबसे बेस्ट पलों के लिए बचा कर रखा था! हमने लगभग एक घंटा 20-30 डॉल्फ‍िन्स के साथ बिताया. इन खूबसूरत जीवों को यहां देखने की खुशी बयां करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं है'.

Advertisement
  • 4/8

'हिंद महासागर में जादू था, शांत पानी में हमारा वक्त आरामदायक था'. इसी के साथ दीया ने मालदीव विजिट को कभी ना भूलने वाला वेकेशन बताया. 
 

  • 5/8

एक्ट्रेस ने ये भी कहा- 'EarthHour2021 को समंदर किनारे मनाना भी यादगार रहा. पृथ्वी के साथ कनेक्टेड रहने का हमारा वादा और मजबूत हो गया और हम सभी को जितना हो सके उतना कम का इस्तेमाल करना चाह‍िए, कम बर्बाद करें और प्लास्ट‍िक को ना कहें'. 
 

  • 6/8

दीया ने इससे पहले भी मालदीव से अपनी फोटोज शेयर की थी जिसमें वे वैभव की बेटी संग किनारों में घूमती दिखीं. उनकी इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैभव की बेटी और दीया की बॉन्ड‍िंग स्पेशल है. 
 

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो दीया और वैभव ने फरवरी में सादगीपूर्ण तरीके से शादी की. उनकी शादी के काफी चर्चे हुए. दीया की शादी मह‍िला पंड‍ित ने करवाई और उनके मंडप का डेकोरेशन नैचुरल और बायोडिग्रेडेबल सामान से किया गया था. 

  • 8/8

Photos: @diamirza_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement