बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का हाल ही में 98 साल की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. देशवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिल्म जगत समेत देश की नामचीन हस्तियों ने एक्टर के निधन पर उन्हें याद किया. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी ट्रेजडी किंग के मरने पर अपनी मायूसी जाहिर की. अब एक्टर ने दिलीप साहब पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि- दिलीप कुमार की मौजूदगी में कुछ खास था. जब वो होते थे तो और किसी की भी प्रजेंस ब्लर हो जाती थी. जब वो बोलते थे तो सब कुछ सही लगता था. उनकी मौजूदगी घर में आने के बाद भी जेहन में कहीं साथ में रहती थी.
गहरे चिंतन के बाद मैंने एक कपकपाती उत्सुकता के साथ ये निर्णय लिया कि मैं दिलीप साहब का ऑटोग्राफ लूंगा. मेरे पास ऑटोग्राफ बुक नहीं थी. मैं बाहर निकला और ऑटोग्राफ बुक लेकर आया. मैंने उन्हें रेस्तरां के भीतर देखा तो तसल्ली हुई.
मैं उनकी तरफ बढ़ा. वे वार्तालाप में मशगूल थे. मैंने उनसे ऑटोग्राफ मांगा और उनकी तरफ किताब बढ़ाई. मगर उन्होंने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया. उन्होंने ना तो मेरी तरफ देखा ना तो बुक की तरफ. जरा सी देर में ही वे दरवाजे से बाहर चले गए. ऑटोग्राफ बुक मेरे हाथ में खाली पड़ी थी. मगर मेरे लिए ऑटोग्राफ बुक बहुत जरूरी नहीं थी. बल्कि उनकी मौजूदगी अहम थी. बस उनकी मौजूदगी.
दिलीप कुमार की पर्सनालिटी के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि- चाहें पर्सनल फ्रंट हो या प्रोफेशनल कभी भी आप दिलीप कुमार की पर्सनालिटी में एक भी ऐब नहीं पाएंगे. उनकी आंखें, उनकी चाल, उनका हर एक अंग एक कविता की तरह लगता था. उनकी टोन, उनका ग्राफ, उनका पॉज और उनका रेपिड फायर, और उनके अनंत एक्सप्रेशन्स जो हमें बहुत कुछ सिखाते हैं.
अमिताभ ने आगे कहा कि- मैं उन सामने जाकर खड़ा हुआ. कुछ मालाएं और फूल बिखरे हुए थे. और कोई भी नहीं था. वह नीचे सोए हुए थे. माहौल एकदम शांत था. उनकी विशालकाय मौजूदगी, पहाड़ जैसा हुनर, उनकी दूरदर्शी सोच, उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन उनका अल्टिमेट अंदाज सबकुछ एक कब्र भर में सीमित रह गया. वो चले गए.
बॉलीवुड का इतिहास दिलीप कुमार के पहले और दिलीप कुमार के बाद से जाना जाएगा. ऐसा ही हमेशा से रहा था ऐसा ही हमेशा रहेगा. बता दें कि अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार पर्सनल लाइफ में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते थे. दोनों साथ में शक्ति फिल्म में नजर आए थे.
बता दें कि 7 जुलाई, 2021 को 98 साल की उम्र में दिलीप साहब हम सबको छोड़ कर हमेशा-हमेशा के लिए रुकसत हो गए.
फोटो क्रेडिट- @instagram