फरहान अख्तर आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी करने जा रहे हैं. फरहान और शिबानी की शादी के चर्चे हर तरफ सुनने को मिल रहे हैं. आज बॉलीवुड के इन लव बर्ड्स की जोड़ी हमेशा के लिए एक हो जाएगी. कपल और उनका परिवार इस शादी से बेहद खुश हैं.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी करेंगे. खबर है कि यह एक vow सेरेमनी होगी, जिसमें दोनों एक दूसरे को अपनी vows पढ़कर सुनाएंगे. कपल की शादी में करीबी दोस्तों को बुलाया गया है. दोनों अपने इस खास दिन को प्राइवेट रखना चाहते हैं.
फरहान अख्तर की यह दूसरी शादी है. 48 साल के फरहान आज 41 साल की शिबानी के पति बनने जा रहे हैं. लेकिन शिबानी से मुलाकात से पहले फरहान किसी और के पति हुआ करते थे.
फरहान अख्तर ने पहली शादी ब्रिटिश-इंग्लिश हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से की थी. दोनों की शादी साल 2000 में हुई. शादी से पहले फरहान और अधुना तीन साल रिश्ते में रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म दिल चाहता है के दौरान हुई थी. इस फिल्म से अधुना भबानी ने बतौर हेयर स्टाइलिस्ट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
अधुना भबानी के साथ फरहान अख्तर को दो बेटियां हुई थीं. उनकी बड़ी बेटी का नाम शाक्या है और कोई का अकीरा. शादी के 16 साल बाद, 2016 में अधुना और फरहान ने अपने अलग होने का ऐलान किया था. 2017 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ और अधुना भबानी को बेटियों की कस्टडी मिली.
अधुना भबानी से शादी टूटने के बाद फरहान अख्तर का नाम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ा गया था. श्रद्धा के साथ फरहान ने फिल्म रॉक ऑन 2 में काम किया था. तब अफवाह उड़ी थी कि वो को एक दूसरे से प्यार हो गया है.
इतना ही नहीं, कहा तो यह भी गया था कि श्रद्धा कपूर, फरहान के साथ उनके घर में रह रही हैं, जो उनके पिता शक्ति कपूर को पसंद नहीं. खबरों के मुताबिक, गुस्साए शक्ति कपूर, श्रद्धा को खुद फरहान के घर से लेकर गए थे. उन्होंने श्रद्धा के फरहान से मिलने पर पाबंदी भी लगाई थी. हालांकि इन अफवाहों की पुष्टि कभी नहीं हुई.
श्रद्धा के साथ अफवाहों के खत्म होने के बाद फरहान अख्तर को शिबानी दांडेकर के साथ समय बिताते देखा गया था. दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी. तब फरहान ने एक मिस्टिरियस फोटो शेयर कर अपने रिश्ते में होने का हिंट दिया था.
अब शिबानी दांडेकर को लगभग चार साल डेट करने के बाद फरहान अख्तर ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है. फरहान और शिबानी तो अपनी शादी से खुश है हीं, साथ ही दोनों के फैंस भी बेहद उत्साहित हैं.
फोटो सोर्स: गेटी इमेज और फरहान अख्तर का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट