Advertisement

बॉलीवुड

Friendship Day 2021: सलमान-अजय से कटरीना-अनुष्का तक, सालों पुरानी है बॉलीवुड के इन सेलेब्स की दोस्ती

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/9

एक दोस्त इंसान की जिंदगी में सबसे जरूरी इंसान होता है. परिवार से अलग एक दोस्त ना सिर्फ जिंदगी में आपके साथ मस्ती और मजा करता है, बल्कि गम के समय में आपको संभालता और आपकी अनगिनत परेशानियों, प्यार की कहानियों और जिंदगी से जुड़ी अन्य बातों को सुनता भी है. इस दुनिया में शायद ही ऐसे लोग होंगे, जो दोस्त के बिना रह पाते होंगे. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोस्तियां निभाते आ रहे हैं. आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/9

सबसे पहले बात इंडस्ट्री के यंग टैलेंट की. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बचपन से दोस्त हैं. तीनों को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है. हाल ही में अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सुहाना और शनाया के साथ पली-बढ़ी हैं. उन्हें नहीं लगता कि सुहाना और शनाया सिर्फ उनके साथ हैं, क्योंकि वह परिवार की तरह एक दूसरे के पास ही रही हैं. 

  • 3/9

बॉलीवुड की डीवा करिश्मा कपूर, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा लम्बे समय से एक दूसरे की दोस्त हैं. चारों को अक्सर साथ में समय बिताते और पार्टी करते देखा जाता है. मलाइका और करीना पिछले साल साथ में छुट्टियां मनाती भी नजर आई थीं. इन सभी के बच्चों के बीच भी अच्छी दोस्ती है. मलाइका के बेटे अरहान को तैमूर के साथ खेलते हुए भी देखा गया है. 

Advertisement
  • 4/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और आकांशा रंजन कपूर एक दूसरे को बचपन से जानती हैं. आलिया और आकांशा बचपन से एक दूसरे के करीब हैं और दोनों की गहरी दोस्ती भी है. आलिया अपने क्वालिटी टाइम को अक्सर आकांशा संग बिताती नजर आती हैं. इस साल दोनों दोस्त मालदीव में छुट्टियां मनाने भी गई थीं. 

  • 5/9

एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की दोस्ती काफी गहरी है. इन दोनों की दोस्ती का खुलासा करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर हुआ था. दोनों ने साथ में शो पर शिरकत की थी और अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. अनुष्का ने बताया था कि कैसे कटरीना उन्हें सपोर्ट करती आई हैं और दोनों एक दूसरे के मैसेज करने के तरीके को समय के साथ अच्छे से समझने लगी हैं. 

  • 6/9

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती के बारे में आखिर कौन नहीं जनता. दोनों एक समय में इतना साथ में मस्ती करते दिखते थे कि कई फैंस के फेवरेट सेलिब्रिटी कपल बन गए थे. मजाक में ही सही लेकिन कई बार यह भी कहा गया था कि दीपिका पादुकोण दोनों के बीच आ गई हैं. कॉफी विद करण में जब दोनों साथ आए तो उनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी.

Advertisement
  • 7/9

कम ही लोग शायद इस बात को जानते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान और अजय देवगन सदियों से दोस्त हैं. दोनों ने साथ में हम दिल दे चुके सनम, लंदन ड्रीम्स संग अन्य फिल्मों में काम किया था. इतना ही नहीं सलमान खान ने अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार में कैमियो भी किया था. 

  • 8/9

रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी का ब्रोमांस फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है. दोनों ने साथ में फिल्मों में तो काम किया ही है. साथ ही दोनों अक्सर समय बिताते, संग छुट्टियों पर जाते और यहां तक कि एक दूसरे के घर के कामों में भी साथ नजर आते हैं. दोनों की दोस्ती को लेकर एक बार रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने यह तक कह दिया था कि दोनों को अब शादी कर लेनी चाहिए.

  • 9/9

बॉलीवुड की फेमस स्टार वाइफ गौरी खान और सुजैन खान भी एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं. गौरी और सुजैन ना सिर्फ साथ में समय बिताती और पार्टी करती हैं बल्कि मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़ी भी रही हैं. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है और समय के साथ और ज्यादा मजबूत होती जा रही है. 

Photo Source: Getty Images

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement