बॉलीवुड फिल्मों के लिए डांस एक बड़ा माध्यम रहा है दर्शकों से जुड़ने का. हाल में ही जाह्नवी कपूर का एक बेली डांस वीडियो वायरल हुआ है. बेली डांसिंग बॉलीवुड में इससे पहले भी कई एक्टर्स ने ट्राई किया है और कई ने इसके जरिए पहचान बनाई है.
हेलेन से लेकर नोरा फतेही तक, कई ने अपने बेली डांसिंग के मूव्स दिखाए हैं और लोगों को अपना दीवाना बनाया.
बेली डांसिंग को बॉलीवुड में स्थापित करने का श्रेय हेलेन को दिया जा सकता है. हेलेन में अपने कई आइटम सॉन्ग में बेली डांस किए हैं. शोले के सुपरहिट गाने महबूबा महबूबा में हेलेन ने कमाल का डांस किया था. आज भी लोग उनके मूव्स को याद करते हैं.
इसी तरह से मल्लिका शेरावत ने भी फिल्म गुरु में एक डांस परफॉर्मेंस दिया था. उन्होंने Mayya Mayya गाने पर बेली डांस किया था. उनके डांस मूव्स को लोगों ने काफी पसंद किया था, खासकर बेली डांस वाले मूव को लोगों ने काफी सराहा था.
कटरीना कैफ ने कई हिट सॉन्ग दिए हैं. चिकनी चमेली, शीला की जवानी, हुस्न परचम जैसे कई हिट गानों पर डांस किया है, पर सलमान खान के साथ एक था टाइगर में माशा अल्हा गाने पर उनके मूव कुछ खास ही थी. कटरीना ने बेली डांस किया था और बहुत ही अच्छे से इसे निभाया भी.
फिल्म हैपी न्यू इयर दीपिका पादुकोण ने भी बेली डांस पर अपना हाथ आजमाया. उन्होंने लवली गाने पर डांस किया था.
हाल के दिनों में बेली डांसिंग को लेकर सबसे ज्यादा फेमस हैं नोरा फतेही. उन्होंने सुष्मिता सेन के पॉपुलर गाने दिलबर के रीमेक में अपने बेली डांस से सबके होश उड़ा दिए. इस गाने को मिलाप जावेरी ने फिल्म सत्यमेव जयते में रखा था. यूट्यूब के ग्लोबल चार्ट पर इस गाने ने दो हफ्ते में कई रिकॉर्ड तोड़े.