Advertisement

बॉलीवुड

'गदर 2' से लेकर 'टाइगर 3', खत्म होगा इंतजार, इस साल धूम मचाने को तैयार हैं ये सीक्वल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • 1/8

हर साल बॉलीवुड मूवीज का कोई ना कोई सीक्वल रिलीज होता है. कभी इन सीक्वल को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. कभी दर्शक इन्हें नकार देते हैं. इस साल भी कई सीक्वल धमाल मचाने को तैयार हैं. देखते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस फिल्म का नाम शामिल है.

  • 2/8

गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब 22 सालों के बाद इसका सीक्वल बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. गदर 2, 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी, जिसका हर ओर काफी बज बना हुआ है.

  • 3/8

ओह माय गॉड 2
अक्षय कुमार और परेश रावल की ओह माय गॉड 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नेट इंडिया बॉक्स कलेक्शन 81.46 करोड़ था. अक्षय इस साल फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर हर ओर माहौल बना हुआ है. हालांकि, अब तक इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है. 

Advertisement
  • 4/8

फुकरे 3
फिल्म 'फुकरे' (2013) और 'फुकरे रिटर्न्स'  (2017) के फैंस अब फुकरे 3 देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फुकरे का बजट 8 करोड़ था, जबकि इसने 49 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फुकरे ने 80.32 करोड़ की कमाई की थी. फुकरे 3 इस साल 7 सितबंर को रिलीज हो रही है. 

  • 5/8

सिंघम 3
'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. अजय देवगन की दोनों ही फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. एक ओर जहां सिंघम ने 100.30 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरी ओर सिंघम रिटर्न्स ने 140.62 करोड़ कमाए थे. 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी 2023 में 'सिंघम 3' से धमाल मचाने आ रही है. 
 

  • 6/8

टाइगर 3
सलमान खान, कटरीना कैफ स्टारर एक था टाइगर 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नेट इंडिया बॉक्स कलेक्शन  198.78 करोड़ था. वहीं टाइगर जिंदा है का कलेक्शन 339.16 करोड़ था. सलमान खान की फिल्म के दोनों ही पार्ट्स को दर्शकों का बेइंतिहा प्यार मिला. अब फैंस को टाइगर 3 का इंतजार है. टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
  • 7/8

ड्रीम गर्ल 
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2019 में रिलीज हुई थी, फिल्म ने 142.26 करोड़ का कलेक्शन किया था. ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद अब फैंस बेसब्री से ड्रीम गर्ल 2 के इंतजार में बैठे हैं. फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होगी. 

  • 8/8

ओह माय गॉड हो या सिंघम इन सभी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला. देखना होगा कि इनके सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाते हैं. आपको इनमें से किस स्टार की फिल्म का इंतजार है?

PHOTOS SOURCE - Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement