Advertisement

बॉलीवुड

गीता बसरा का वर्चुअल बेबी शावर, हरभजन संग शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/8

क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. गीता बसरा ने सोमवार को अपने सरप्राइज बेबी शावर की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की. 

  • 2/8

बेबी शावर की ये पार्टी वर्चुअली हुई. फोटोज में गीता पति हरभजन सिंह और बेटी संग पोज देती नजर आ रही हैं. बेबी शावर के लिए शानदार डेकोरेशन की गई. स्पेशल केक भी बनाया गया.

  • 3/8

गीता ने ब्लू कलर की ड्रेस बेबी शावर के लिए कैरी की. पोलका डोट्स वाली इस ड्रेस में वो खूबसूरत लग रही थीं. हरभजन सिंह भी ब्लू कलर की टी-शर्ट और कार्गो पैंट में दिखे. उनकी बेटी Hinaya भी काफी क्यूट लग रही थी.
 

Advertisement
  • 4/8


गीता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी गर्ल्स बेस्ट हैं. शानदार वर्चुअल बेबी शावर सरप्राइज. पता नहीं मैं आप सभी के बिना क्या करूंगी लेकिन आप सभी ने मुझे इतना खास महसूस कराया और मुझे खुश किया.'
 

  • 5/8

'ऐसे समय में जब आप एक-दूसरे को याद करते हैं और ऐसे पलों को एक साथ नहीं मना पाते हैं और इतने सारे स्पेशल पल होते हैं जो मिस हो जाते हैं... लेकिन तुम लड़कियों ने ये सब किया. सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं जिसने हमे दुनिया के अलग अलग कोने में भी जोड़ा हुआ है.'

  • 6/8


आगे हरभजन को थैंक्यू कहते हुए गीता ने लिखा- थैंक्यू मेरे प्यार. मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत धन्य हूं. इतने अच्छे साथी होने के लिए थैंक्यू. 

Advertisement
  • 7/8


बता दें कि हरभजन सिंह और गीता की शादी अक्टूबर 2015 में हुई थी. ये शादी जालंधर में सम्पन्न हुई. दोनों की चार साल की बेटी है.

  • 8/8

फोटोज- गीता बसरा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement