भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह ही वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. युवराज सिंह ने हाल ही में उनके जन्मदिन पर एक वीडयो शेयर किया था जिसमें प्रेग्नेंट हेजल केक काटती नजर आ रही थीं और युवराज सिंह उन्हें चीयर कर रहे थे.
अब एक्ट्रेस ने खुद अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी एक स्टेटमेंट के जरिए साझा की है. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की वजह से कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी भी बना दी है.
हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि- मैं और मेरा फोन ब्रेक पर जा रहे हैं. मुझे पता है कि आप में से बहुत सारे लोगों के लिए किसी शॉक से कम नहीं होगा. मगर ये ठीक है. कभी-कभी ही हमें इस बात का अंदाजा मिलता है कि एक दूसरे पर निर्भर होने के बजाय अकेले में जीवन कैसे जीते हैं.
काफी इल महसूस कर रही हूं इस वजह से कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी. मेरे आगे की दुनिया के लिए मुझे दुआएं दें. अगर आपके पास मेरा नंबर है तो कृपया मैसेज करने के बजाय कॉल करें. आई विल बी बैक. नॉट टू सून.
ये है हेजल का पोस्ट-
हेजल ने बता दिया है कि अब वे पूरी तरह से अपने होने वाले बच्चे को समय देंगी. इसके मद्देनजर ही उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. हेजल के फैन्स जरूर ही उन्हें कुछ समय के लिए मिस करेंगे और साथ ही एक खुशखबरी का इंतजार भी.
बता दें कि हेजल के जन्मदिन के दिन युवराज सिंह ने एक्ट्रेस के साथ की फोटोज और वीडियोज शेयर किए. मगर कमेंट बॉक्स में तो कपल को अभी से नए मेहमान के आगमन की बधाई मिलने लग गई हैं.
ये है युवराजा का पोस्ट
बता दें कि युवराज सिंह ने हेजल कीच से नवंबर 2016 में शादी की थी. दोनों की शानदार केमिस्ट्री फैन्स का दिल जीतती नजर आती है.
फोटो क्रेडिट- @hazelkeechofficial