भारत का खूबसूरत पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मना रहा है. इसी दिन को हिमाचल को एक पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था और इसकी खूबसूरती ने देश की भव्यता में चार चांद लगा दिए थे. बॉलीवुड का भी एक बड़ा तबका इस राज्य से निकला है. कंगना रनौत से यामी गौतम तक, कई ऐसी सेलेब्स हैं जिनका हिमाचल प्रदेश से गहरा कनेक्शन रहा है.
बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को दीवाना बनाने वालीं प्रीति जिंटा एक राजपूत परिवार से वास्ता रखती हैं. एक्ट्रेस का जन्म शिमला के Rohru में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई भी शिमला में ही की और उनके पिता एक ऑर्मी ऑफिसर थे. बताया जाता है कि प्रीति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई Convent of Jesus and Mary School से की थी. वहीं वे क्रिमिनल साइकोलॉजी में ग्रेजुएट हैं.
एक्ट्रेस यामी गौतम का भी हिमाचल प्रदेश से खास कनेक्शन रहा है. एक्ट्रेस का जन्म बिलासपुर में हुआ था, वहीं उनकी आगे की परवरिश चंडीगड़ में हुई. यामी के पिता भी पंजाबी फिल्मों में बतौर निर्माता काम कर चुके हैं और उनकी मां एक होममेकर हैं. एक्ट्रेस ने कम समय मे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. अब यामी की बहन सुरीली भी बहुत जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत का हिमाचल प्रदेश के लिए प्यार कोई नई बात नहीं है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर कई बार तस्वीरों और पोस्ट के जरिए अपने हिमाचल प्रदेश का गुणगान किया है. कंगना का जन्म हिमाचल के मंडी में हुआ था. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगड़ में पूरी की. अब कंगना को बॉलीवुड की क्वीन के तौर पर जाना जाता है. वहीं उनकी बहन रंगोली भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रहीं रुबीना दिलैक भी हिमाचल प्रदेश से वास्ता रखती हैं. इस पहाड़ी राज्य ने उन्हें काफी कुछ दिया है और एक्ट्रेस भी यहां की संस्कृति को काफी प्रमोट करती दिख जाती हैं. रुबीना दिलैक का जन्म शिमला में हुआ था और साल 2016 में वे मिस शिमला की विजेता भी रह चुकी हैं.
इश्क में मरजावा सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वालीं अलीशा पंवार का जन्म भी हिमाचल प्रदेश में ही हुआ है. एक्ट्रेस का बचपन शिमला में बीता है. अब पहाड़ी राज्य की ये अभिनेत्री टीवी की दुनिया में खूब नाम कमा रही है.
सीरियल राम सिया के लव कुश में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिव्या पठानिया भी टीवी की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने कई शो में काम कर खुद को फेमस कर लिया है. उनका जन्म भी हिमाचल प्रदेश में ही हुआ है.
Photo Credit- Celebs Instagram