बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेज शुरुआत से ही हमें फैशन गोल्स देती आई हैं. क्यूट से लेकर कम्फर्टेबल और ग्लैमरस तक हर तरह के आउटफिट्स हमने एक्ट्रेसेज को कैरी करते देखा है और उन्हें कॉपी भी किया है. अब ब्रालेट के साथ अपने आउटफिट्स को मैच करने का सिलसिला फिल्म इंडस्ट्री में चल निकला है. ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं एक्ट्रेसेज के लेटेस्ट आउटफिट्स और उनकी कीमत.
एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में फ्लोरल प्रिंट वाला को-ऑर्ड ब्रालेट और मिनी स्कर्ट पहना था. इस बोहो वाइब्स वाले आउटफिट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कहना गलत नहीं होगा कि इसमें हिना खान गजब लग रही हैं.
हिना खान के इस नोवा को-ऑर्ड सेट को जुलाई इश्यू नाम के लेबल से 12 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. इस आउटफिट में ब्लू और व्हाइट कलर की वी नेक वाली ब्रालेट संग मिनी स्कर्ट और ओवरसाइज जैकेट है.
हिना खान की तरह कियारा आडवाणी भी फ्लोरल ब्रालेट और स्कर्ट में नजर आईं. हालांकि उनका आउटफिट और ज्यादा फ्रेम कलर्स और गर्मियों के हिसाब का था. कियारा ने प्रिंटेड फ्लोरल पैटर्न वाली ब्रालेट और मैचिंग स्कर्ट पहनी थी. लीओ और लीन लेबल के इस आउटफिट की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है.
फैशन गोल्स देने की बात आए तो जाह्नवी कपूर कभी पीछे नहीं रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म रूही का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस मौके पर उनके साथ को-स्टार वरुण शर्मा भी दिखे.
प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर ने यलो साड़ी के साथ सिक्विन ब्रालेट को कैरी किया था. इस ब्रालेट में बेहद खूबसूरत पैटर्न और डिटेल देखने को मिली. यलो कलर के स्लीवलेस ब्रालेट पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी कमाल लग रही थी.
जाह्नवी कपूर का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में आप भी इस लुक से प्रेरणा ले सकते है.
जाह्नवी कपूर की फोटोज - योगेन शाह