Advertisement

बॉलीवुड

अंदर से कैसा दिखता है आमिर खान और पत्नी किरण राव का घर, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/9

एक्टर आमिर खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी किरण राव, उनकी बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. किरण और इरा अक्सर अपने घर से भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जो शेयर होते ही वायरल होती नजर आती हैं. 
 

  • 2/9

आमिर खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. बता दें कि आमिर खान का घर 5000 स्क्वायर फिट में दूसरे फ्लोर तक बना हुआ है, जोकि अनुराधा पारिख द्वारा डिज़ाइन किया गया है. जिसमें आप बैडरूम, स्टडी रूम, लिविंग एरिया देख सकते हैं. उनका घर काफी शानदार है. 

  • 3/9

इस तस्वीर में उनके घर का इंटीरियर काफी गजब का लग रहा है. ये तस्वीर उनके ऑफिस रूम की है. जिसमें वे अपनी बहनों संग पोज देते नजर आ रहे हैं. इस रूम में आप डार्क ब्राउन काउच, वुडेन कॉफ़ी टेबल, ब्लू वेलवेट सोफा और वुडेन फ्लोर देख सकते हैं. ये तस्वीर इंस्टाग्राम से ली गई है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. 

Advertisement
  • 4/9

आमिर और उनकी पत्नी किरण अक्सर घर में पोज देते नजर आते हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं आमिर की बेटी इरा फ्लोर पर बैठकर कुछ प्रोजेक्ट पर काम करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में वुडेन टेबल के साथ सोफे काफी शानदान दिख रहे हैं. 

  • 5/9

किरण की इस तस्वीर में आप उनके पीछे किताबों की शेल्फ को भी देख सकते हैं, जिसपर सही तरीके से किताबें लगी हुई हैं. तस्वीरों से ऐसा लगता है किरण ओर आमिर ने अपने घर को काफी अच्छे से सजाया है.

  • 6/9

किरण ओर आमिर ने अपने घर में कई फोटोज से दिवार को डेकोरेट किया है. साथ में ही काफी किताबें भी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने घर के लिए लाइट कलर को चुना है. जो तस्वीरों के काफी अच्छा नजर आ रहा है. 

Advertisement
  • 7/9

ये तस्वीर आमिर के ड्रेसिंग रूम की है, जहां वुडेन की ड्रेसिंग टेबल भी दिखाई दे रही है. उनका ये वुडेन ड्रेसिंग काफी खास नजर आ रहा है. तस्वीर में आप देख सकते हैं ये किरण की मिरर सेल्फी है. जिसका मतलब है आमिर के ड्रेसिंग रूम में ज्यादा शीशे लगे हुए है. 

  • 8/9

इस फोटो में आमिर अपने बेटे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये उनका लिविंग एरिया में से एक हैं, जहां वे सभी अक्सर बैठते होंगे. आप तस्वीर में देख सकते हैं एक खाट भी पड़ी हुई है. 

  • 9/9

Picture credit: @khan.ira  @_kiranraokhan @_aamirkhan

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement