बॉलीवुड के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान अपना 20वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें रिश्तेदारों और करीबियों से शुभकामनाएं मिल रही हैं. करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की एक बेहद हैंडसम फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया इसके अलावा बहन सारा अली खान ने भी भाई इब्राहिम के जन्मदिन पर उनके साथ की कुछ बेहद खास फोटोज शेयर कर उन्हें विश किया है.
सारा यूं तो इब्राहिम अली खान संग अपनी फोटोज आए दिन शेयर करती रहती हैं. मगर इस खास मौके पर सारा ने इब्राहिम संग अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज और एंजॉय करते हुए कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं.
सारा ने इस दौरान एक बचपन की फोटो भी शेयर की है. फोटो में सारा ने इब्राहिम को गोद में उठाया हुआ है. दोनों ही भाई-बहन तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट-
सारा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- हैपी बर्थडे Iggy Potter. प्रोमिस करती हूं कि तुम्हें हमेशा बेस्ट कॉफी बनाकर पिलाऊंगी. तुम्हारे साथ बीच में मस्ती करूंगी, तुम्हें प्यार दूंगी साथ ही तुम्हें तंग भी करती रहूंगी.
तुम्हें एक न्यू बॉर्न की तरह पोज करने के लिए फोर्स करूंगी, ये सुनिश्चित करूंगी कि तुम अच्छी स्विमिंग करो, तुम्हें बैडमिंटन में हराऊंगी, एक बुरी गूगल मैम नेविगेटर बनूंगी और तुम्हें अच्छे से अच्छे जोक्स सुनाऊंगी.
सारा की ये प्यारी पोस्ट ही इस बात का संकेत दे रही है कि दोनों आपस में कितनी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बता दें कि सारा प्यार से इब्राहिम को Iggy Potter कह कर बुलाती हैं.
सारा अली खान फिल्मों में अपना नाम कमाने में लगी हुई हैं वहीं इब्राहिम अली खान के फैन्स इस सस्पेंस में हैं कि वे फिल्मों में अपना करियर बनाएंगे या कोई और राह चुनेंगे. वैसे पिता सैफ अली खान तो यही चाहते हैं कि छोटे नवाब भी उन्हीं की तरह अपने अभिनय का फन दिखाएं.
फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95