Advertisement

बॉलीवुड

अली गोनी के कजिन को डेट कर रही हैं ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान! पढ़ें डिटेल्स

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/8

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. हालांकि बॉलीवुड की इस मोस्ट सेल‍िब्रेटेड जोड़ी ने 14 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी ऋत‍िक और सुजैन के बीच काफी अच्छी दोस्ती नजर आती है. अब लगता है सुजैन अपनी जिंदगी में मूव-ऑन कर चुकी हैं. चर्चा है कि सुजैन, टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के कज‍िन अर्सलान गोनी संग रिलेशन में हैं. 

  • 2/8

पिंकव‍िला की एक रिपोर्ट की मानें तो सुजैन अर्सलान को डेट कर रही हैं. दोनों पिछले छह महीनों से एक-दूसरे को जानते हैं. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि- 'सुजैन और अर्सलान की मुलाकात टीवी जगत के कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से हुई थी'. 

  • 3/8

सूत्र ने आगे कहा- 'उनके बॉडी लैंग्वेज को देखकर लगता है कि दोनों दोस्त से कुछ ज्यादा हैं. अर्सलान और सुजैन अक्सर टीवी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करते हैं. 2014 में ऋत‍िक रोशन के साथ टूटे रिश्ते के बाद अब सुजैन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं'.

Advertisement
  • 4/8

सुजैन और अर्सलान के रिलेशन को लेकर अभी तक दोनों सेलेब्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है. उन्होंने इस खबर पर अभी कोई प्रतिक्र‍िया नहीं दी है. 

  • 5/8

मालूम हो कि अर्सलान गोनी एक्टर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो पता चलता है कि अर्सलान टीवी जगत के कई जानी-मानी हस्त‍ियों से अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ भी अर्सलान की तस्वीरें हैं. 
 

  • 6/8

अर्सलान ने आल्ट बालाजी की वेब सीरीज- मैं हीरो बोल रहा हूं साइन की है. इसमें वे निगेट‍िव कैरेक्टर में नजर आएंगे. वे 2017 में ऋचा चड्ढा ओर कल्क‍ि केकलां के साथ फिल्म Jia aur Jia में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
  • 7/8

बात करें सुजैन की तो वे इन दिनों अलीबाग में काम के सिलसिले में पहुंची हुई हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि वे यहां एक प्रोजेक्ट के लिए आईं थी जो कि हो गया. 

  • 8/8

ऋतिक रोशन संग तलाक के बाद सुजैन एक्टर के साथ मिलकर अपने दोनों बच्चों की देखभाल कर रही हैं. भले ही वे ऋत‍िक से अलग रहती हैं पर अक्सर बच्चों के साथ समय बिताते नजर आती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी सुजैन दोनों बेटों हृदान और रेहान के लिए ऋत‍िक के घर श‍िफ्ट हुई थीं. 
 

Advertisement
Advertisement