Advertisement

बॉलीवुड

पहली बार जगजीत की आवाज सुन आखिर क्यों चित्रा ने गाने से कर दिया था मना, दिलचस्प रही प्रेम कहानी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • 1/7

गजल सम्राट जगजीत सिंह की आवाज का जादू आज भी लोगों के दिलों में कायम है. आज भी उनका नाम दुनियाभर में सम्मान के साथ लिया जाता है. सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे. चित्रा सिंह संग उनकी प्रेम कहानी भी सुर्खियों में रही. जगजीत सिंह के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें. 

  • 2/7

जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी, 1941 को बीकानेर में हुआ था. बचपन से ही संगीत के प्रति उनकी गहरी दिलचस्पी थी. उन्होंने संगीत की तालीम ली और इसी में अपना करियर बनाने की ठानी. जगजीत सिंह की जिंदगी में प्यार ने भी दस्तक दी. एक स्टूडियो में जिंगल की रिकॉर्डिंग के दौरान जगजीत सिंह की मुलाकात चित्रा सिंह से हुई.

  • 3/7

जब चित्रा ने जगजीत संग गाने से कर दिया मना

फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में चित्रा ने जगजीत संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि- ''मैं जगजीत सिंह से एक रिकॉर्डिंग के दौरान मिली जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर कई सारे सिंगर्स की आवाज को कम्बाइन कर के एक एल्बम बनाना चाहते थे. जब मैंने पहली बार जगजीत सिंह की आवाज सुनी तो मैंने उनके साथ गाने से मना कर दिया. उनकी आवाज बहुत भारी थी और मुझे लगा कि मैं उनके साथ नहीं गा पाऊंगी.''

Advertisement
  • 4/7

पहले से शादीशुदा थीं चित्रा

हालांकि बाद में दोनों ने साथ में गाया और बात बन गई. इसके बाद इस जोड़ी ने एक साथ कई सारी गजलें गाईं और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. मगर दोनों के एक होने में एक बाधा थी. चित्रा शादीशुदा थीं. उन्होंने देबो प्रसाद दत्त से शादी की थी. इस शादी से उन्हें मोनिका नाम की एक बेटी भी थी. चित्रा अपनी बेटी के साथ अलग रहती थीं. 

  • 5/7

जब चित्रा के ना कहने पर उनके पति से मिलने पहुंच गए जगजीत

चित्रा और उनके हसबेंड की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. और जगजीत सिंह चित्रा से बहुत ज्यादा प्यार करते थे. चित्रा ने पहले ही जगजीत को मना कर दिया था क्योंकि उनकी मैरिज लाइफ थी. एक बेटी भी थी. जब जगजीत को बात बनती नहीं दिखी तब वे चित्रा के हसबेंड के पास गए और उनसे कहा- 'मैं आपकी पत्नी से शादी करना चाहता हूं.' इसके बाद साल 1969 में जगजीत-चित्रा ने शादी कर ली.

  • 6/7

एक दूसरे को पापा-मम्मी कहकर बुलाते थे जगजीत-चित्रा-

चित्रा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि वे अक्सर अपने बेटे विवेक से कहती थीं जाओ पापा को बुला कर लाओ. ऐसा कहते-कहते ही उनकी जगजीत को पापा कह कर बुलाने की आदत पड़ गई. वहीं जगजीत उन्हें मम्मी कह कर बुलाने लगे.

Advertisement
  • 7/7

20 साल के बेटे को खो दिया-

जगजीत सिंह के जीवन में बड़ी ट्रेजडी तब आई जब एक कार एक्सिडेंट में उनके 20 साल के बेटे विवेक का निधन हो गया. इसके बाद चित्रा ने कभी गाना नहीं गाया और आध्यात्म की ओर उनका रुझान बढ़ गया. वहीं जगजीत सिंह की गायकी में इसका प्रभाव देखने को मिला. उनकी गजलों में वो दर्द आ गया. 10 अक्टूबर, 2011 को 70 साल की उम्र में मुंबई में जगजीत का निधन हो गया. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement