Advertisement

बॉलीवुड

जाह्नवी कपूर ने कर रखी है शादी की पूरी तैयारी, यहां रचाना चाहती हैं ब्याह

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • 1/7

शादी किसी भी इंसान की जिंदगी का बड़ा दिन होता है और बहुत से लोग इसकी तैयारी बहुत पहले से ही करना शुरू कर देते हैं. जाह्नवी कपूर भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी को लेकर अभी से सारी चीजें सोच रखी हैं. 

  • 2/7

जाह्नवी कपूर के फैंस को उनकी जिंदगी और लव लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है. अब जाह्नवी ने अपने डेटिंग सीन्स का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में वेडिंग प्लान्स जरूर बताए. जाह्नवी ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में शादी के प्लान के बारे में बात की. 

  • 3/7

इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने एक परफेक्ट शादी के अपने आइडिया के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कुछ चाहती हूं जो असली हो, खास लोगों के बीच हो और जैसी मैं हूं उससे जुड़ा हो. मुझे धूमधाम फैंसी ढंग से शादी नहीं करनी.''

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे अभी से पता है कि मेरी शादी बहुत पारंपरिक होगी और तिरुपति में होगी. मैं गोल्ड, जरी वाली कांजीवरम साड़ी पहनूंगी. अपने बालों में ढेर सारा मोगरा लगाऊंगी. मेरा पति लुंगी पहनेगा. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और हम केले के पत्ते पर खाना खाएंगे.''

  • 5/7

जाह्नवी कपूर के मुताबिक वह तिरुपति में किसी की शादी अटेंड करने गई थीं, जहां उन्होंने अपने समय को खूब एन्जॉय किया था. ऐसे में उन्हें अपनी शादी के लिए यह आईडिया आया. जाह्नवी ने कहा कि उन्हें बड़ी शादियां अच्छी नहीं लगतीं और वह बड़े इवेंट में आकर्षण का सेंटर बनने से डरती हैं. 

  • 6/7

जाह्नवी कपूर ने यह भी बताया कि उन्हें तिरुपति जाना पसंद है. उन्होंने कहा, ''मैं तिरुपति बहुत जाती हूं. और जब जिंदगी के इतने बड़े कदम को उठाने की बात आती है तो मैं वहां उस शख्स से शादी करना चाहूंगी जिसे मैं प्यार करती हूं.''

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म रूही का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement