Advertisement

बॉलीवुड

व्हाइट साड़ी-बैकलेस ब्लाउज में Janhvi Kapoor का सिजलिंग लुक, यूजर्स बोले- आइस में आग लग गई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 1/10

जाह्नवी कपूर अपने ट्रेडिशनल अवतार से सबका दिल चुराने आ गई हैं. डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता के प्री-वेडिंग सेलिब्रशन में जाह्नवी कपूर जबरदस्त और बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आईं. 

  • 2/10

जाह्नवी कपूर इस सेलिब्रेशन में बेहद खूबसूरत सेक्विन साड़ी पहने पहुंची थीं. इस व्हाइट साड़ी पर मल्टी कलर सेक्विन लगे थे. साड़ी के साथ जाह्नवी ने मैचिंग बैकलेस ब्लाउज पहना था.

  • 3/10

ग्लोइंग मेकअप, स्मोकी आइज, लॉन्ग मल्टी कलर इयरिंग्स और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. जाह्नवी के खुले वेवी बाल हवा में लहराते नजर आए.

Advertisement
  • 4/10

इस पार्टी से अपने लुक की फोटोज जाह्नवी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- आइसी स्पाइसी. इसी के साथ फैंस अपना दिल जाह्नवी की अदाओं पर हार बैठे हैं.

  • 5/10

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर और एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन ने जाह्नवी को खूबसूरत बताया है. जाह्नवी की बहन खुशी कपूर ने कमेंट किया- वाओ व्हाट!

  • 6/10

वैसे जाह्नवी कपूर के साथ उनकी कजिन शनाया कपूर भी ट्विन कर रही थीं. शनाया ने भी जाह्नवी की तरह बेहद खूबसूरत और सेक्सी व्हाइट साड़ी पहनी थी. दोनों बहनों का लुक वायरल हो गया है.

Advertisement
  • 7/10

कई यूजर्स जाह्नवी कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सोच नहीं सकता था एक शख्स मेरे सब होश उड़ा सकता है.' दूसरे ने लिखा, 'मैं आपको देखना बंद ही नहीं कर सकता जाह्नवी, आप बहुत हॉट हो.' एक और ने लिखा, 'तीखी मिर्ची.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यहां आइस में आग लग गई. टेम्परेचर हाई हो रहा मेरा.'

  • 8/10

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म गुडलक जेरी में देखा गया था. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. आने वाले समय में जाह्नवी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.

  • 9/10

जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म मिली में नजर आएंगी. यह पिता बोनी कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म है. इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल नाम की फिल्में भी उनके पास हैं.

Advertisement
  • 10/10

फोटो सोर्स: योगेन शाह और @janhvikapoor ऑफिशियल इंस्टग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement