रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर काफी बज है. फिल्म का पोस्टर तो काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है, फैन्स को तो अब फिल्म देखने का इंतजार है.
जयेशभाई जोरदार के जरिए दिव्यांग ठाक्कर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वे अपनी पहली ही फिल्म यशराज बैनर तले बना रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर उत्साह भी अलग ही लेवल पर है.
जयेशभाई जोरदार के पोस्टर को देख कहा गया था कि रणवीर एक गुजराती किरदार निभाने जा रहे हैं. लेकिन कहानी को लेकर किसी भी तरह का अनुमान नहीं लगाया जा रहा था.
अब पहली बार उस राज से भी पर्दा उठ गया है. रणवीर की जयेशभाई जोरदार की कहानी पता चल गई है. ये फिल्म रणवीर के करियर की टर्निंग प्वाइंट हो सकती है और उन्हें बतौर एक्टर कुछ नया एक्सपलोर करने का मौका देगी.
बताया जा रहा है कि रणवीर की ये नई पेशकश फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाली है. फिल्म आपको कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी. इस फिल्म के जरिए समझाने की कोशिश रहेगी कि असल मर्द कौन होता है.
अब ऐसी फिल्में तो पहले भी बनी हैं, लेकिन मेकर्स जयेशभाई जोरदार के जरिए समाज की सोच को बदलना चाहते हैं. इस बारे में डायरेक्टर दिव्यांग ने भी एक न्यूज पोर्टल को बताया है.
वे कहते हैं- ये फिल्म सिर्फ एंटरटेन नहीं करेगी बल्कि सवाल उठाएगी कि असल मर्द कौन होता है. अगर हम अपनी फिल्म के जरिए ये बताने में कामयाब हो गए, तो बड़ी सफलता होगी.
वैसे इस समय रणवीर के पास बेहतरीन फिल्मों की लाइन लगी है. एक तरफ अभी वे अपनी फिल्म सर्कस की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, वहीं उनकी दूसरी फिल्म 83 रिलीज होने को तैयार दिख रही है.