Advertisement

बॉलीवुड

जब एक्टर की 35-40 फिल्में हुईं बंद, लोगों ने बताया मनहूस, छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/8

फिल्म 'मोहब्बतें' से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक्टर जुगल हंसराज आपको याद हैं? वहीं जुगल हंसराज जिन्होंने 'मोहब्बतें' में समीर नाम के चॉकलेट बॉय का रोल निभाया था. भोला-भाला दिखने वाला 'समीर' 26 जुलाई को 51 साल का होने जा रहा है.

  • 2/8

जुगल हंसराज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. वो फिल्म 'मासूम' में नजर आए. इसके बाद उन्होंने बड़े होकर 'आ गले लग जा' और 'मोहब्बतें' में काम किया. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जुगल को बॉलीवुड से किनारा करना पड़ा था. इस बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.

  • 3/8

जुगल ने इंटरव्यू में बताया था कि 18 साल की उम्र में डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया था. वो इससे खुश थे और उन्होंने ऑफर को हां कह दी थी. हालांकि ये तब बन नहीं पाई. इसके बाद उन्होंने एक दूसरी फिल्म साइन की लेकिन उसका भी कुछ नहीं हुआ. अंत में 'आ गले लग जा' उनकी डेब्यू फिल्म बनी.

Advertisement
  • 4/8

एक्टर के मुताबिक, साल 1996 में आई फिल्म 'पापा कहते है' की सफलता के बाद उन्होंने कई फिल्मों को साइन किया था. लेकिन कोई भी बन नहीं पाई. इसलिए उनके नाम कम फिल्में हैं. इस इंटरव्यू में जुगल हंसराज से पूछा गया था कि क्या सही में एक समय पर उनकी 35 से 40 फिल्में बंद हो गई थीं. इसका जवाब उन्होंने हां में दिया था. 

  • 5/8

एक्टर ने कहा, 'ये सच है. एक समय आया था जब मैं बैठकर गिन रहा था कि मैंने कितने प्रोजेक्ट साइन किए हैं. 90s से 2000s के बीच कई प्रोजेक्ट मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर नहीं, बल्कि हाथ मिलाकर पाए थे. तब जुबानी बातें होती थीं. उस वक्त में मेरे पास कई प्रोजेक्ट्स थे. कुछ के लिए बातें कॉस्टयूम ट्राई करने और शूटिंग की तैयारी तक भी पहुंच गई थीं. लेकिन किसी ना किसी कारण से ये प्रोजेक्ट नहीं बन पाए. इसमें किसी की गलती नहीं थी, बस ये नहीं हो पाया.'

  • 6/8

उन्होंने आगे बताया था, 'मेरे पास मनमोहन देसाई, रमेश सिप्पी, यश जौहर जी, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट समेत कई बड़े फिल्ममेकर्स की फिल्में थीं. लेकिन एक भी बन नहीं पा रही थी. इसलिए इस वजह से मैंने दूसरी फिल्में साइन करना बंद कर दिया था, क्योंकि मेरी पहली कमिटमेंट पूरी नहीं हुई थीं. ये बहुत मुश्किल समय था. इंतजार का वो समय प्रोफेशनल के साथ साथ फाइनेंशियल तौर पर भी मेरे लिए चैलेंज भरा साबित हुआ था.'  

Advertisement
  • 7/8

जुगल हंसराज ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी फिल्मों के बंद हो जाने की वजह से लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुनानी शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा, 'मुझे कई नामों से बुलाया गया है. मनहूस कहा गया है. मैं किसी दूसरी फिल्म के इवेंट पर जाता तो ताने मारे जाते. जब मैं 18-19 साल का था तो मुझे इन बातों से फर्क पड़ता था और मैं रोने लगता था. बाद में मुझे ये सुनने की आदत हो गई कि जो फिल्म मैंने साइन की थी, वो अब नहीं बन रही.'

  • 8/8

एक्टिंग के अलावा जुगल ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. अपनी फिल्मों के ना बनने और करियर के आगे ना बढ़ने से जुगल हंसराज परेशान हो गए थे. ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. साल 2022 में उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मिसमैच्ड' से अपना ओटीटी डेब्यू किया. उन्हें 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी देखा गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement