साउथ-बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. कुछ ही महीनों में इनके घर किलकारी गूंजने वाली है. हालांकि, काजल इस फेज में कई चैलेंजेज भी फेस कर रही हैं, जिसके बारे में काजल ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए शेयर किया है. बॉडी में वह काफी बदलाव होते देख रही हैं. काजल अग्रवाल इस समय पति गौतम किचलू संग अबू धाबी में हैं.
काजल ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पीच ड्रेस के साथ पिंक लाइनिंग शर्ट कैरी की हुई है. व्हाइट शूट, कैप और शेड्य काजल का लुक कम्प्लीट करते नजर आ रहे हैं.
काजल काफी सिंपल रहना पसंद करती हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड में वह सिंपल लाइफस्टाइल अपना रही हैं. निगिटेविटी से खुद को उन्होंने दूर रखा हुआ है. हालांकि, लोग उन्हें बढ़ते वजन में भी बॉडी शेम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन सभी चीजों के बारे में काजल ने पोस्ट में लिखा है.
काजल लिखती हैं कि लाइफ, बॉडी, घर और सबसे जरूरी काम की जगह में होने वाले बदलावों के साथ मैं आजकल डील कर रही हूं. ये सभी चीजें मेरे लिए कुछ नई सी साबित हो रही हैं. कुछ कॉमेंट्स, बॉडी शेमिंग मैसेजेज और मीम्स से मुझे कोई फायदा नहीं मिल रहा है जो लोग लगातार मुझे कर रहे हैं. चलो सीखते हैं कि किसी के साथ तहजीब से कैसे पेश आते हैं, क्योंकि लोगों के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है.
"मैं बता दूं कि मेरा एक फंडा है, जियो और जीने दो. जो लोग इसी तरह की स्थिति से जूझ रहे हैं, मैं उन्हें कुछ सलाह देना चाहती हूं. उन लोगों को यह खासकर पढ़ने की जरूरत है जो इस बात को समझ ही नहीं रहे हैं और बदतमीजी से पेश आ रहे हैं." काजल आगे लिखती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान हमारी बॉडी में कई बदलाव आते हैं, जिसमें से एक वजन बढ़ना भी होता है.
"हॉर्मोनल बदलाव आते हैं, जिसके कारण हमारा पेट और ब्रेस्ट बड़ी हो जाती हैं. जैसे-जैसे बेबी बढ़ता है, यह बदलाव हम खुद महसूस करते हैं. हमारी बॉडी नर्सिंग के लिए प्रिपेयर हो रही होती है."
"कई लोगों में स्ट्रेच मार्क्स आते हैं. कई बार हमारी स्किन में मुंहासों की भी दिक्कत आ जाती है. हम शायद आम दिनों से ज्यादा खुद को थका हुआ समझते हैं. हमारे मूड स्विंग्स होते हैं."
"जब निगेटिव मूड होता है तो कई बार हमारे अंदर अनहेल्दी खाने की इच्छा आती है तो कई बार निगेटिव विचार आने लगते हैं. हम अपनी बॉडी को लेकर सहज महसूस नहीं करते हैं, लेकिन यह सारी चीजें नॉर्मल होती हैं."
"बेबी के आने के बाद भी हम कुछ समय का ब्रेक लेंगी अपनी पुराने रूटीन में आने में. प्रेग्नेंसी से पहले शायद हम जैसे दिखते थे, उस तरह न दिखें और मुझे लगता है कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं. ठीक है. आते हैं बदलाव. यह बदलाव नैचुरल होते हैं."
"हमारी जिंदगी में नया मेहमान आने वाला है, यह सोचकर अजीब महसूस न करें. हम में से किसी को भी एक बॉक्स में फिट होने की जरूरत नहीं है. स्टीरियोटाइप ब्रेक करने की जरूरत है. कोई हमें अनकम्फर्टेबल महसूस कराए, ऐसा न होने दें. याद रखिए, बेबी के बनने की पूरी प्रक्रिया बेहद खूबसूरत होती है, इसे हमें सेलिब्रेट करना चाहिए."
"खुद को खुशनसीब समझना चाहिए कि हमें यह एक्स्पीरियंस करने को मिल रहा है. कुछ चीजें हैं जो मैं अपना रही हूं, अलग फीलिंग महसूस कर रही हूं. अगर आप मेरे साथ इस जर्नी में हैं तो आप भी इन्हें अपना सकते हैं और इस फेज को एन्जॉय कर सकते हैं. आप सभी को मैं भरपूर प्यार भेज रही हूं."