Advertisement

बॉलीवुड

वाजिद खान की पत्नी का बड़ा खुलासा, पति ने दी थी तलाक की धमकी, रह रहे थे अलग

aajtak.in
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर वाजिद खान को गुजरे छह महीने हो चुके हैं. उनकी मौत के बाद वाजिद की पत्नी कमलरुख ने पिछले दिनों अपने ससुरालवालों के बारे में बड़ा खुलासा किया था. अब एक बार फिर कमलरुख ने इसपर चर्चा की है. लेक‍िन इस बार उन्होंने वाजिद संग अपने बिखरे हुए रिश्ते का भी जिक्र किया है. 

  • 2/7

कमलरुख ने एक इंटरव्यू में हसबैंड वाजिद संग अपने रिलेशन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वाजिद और वो 10 साल के लंबे रिलेशनश‍िप में थे. इसके बाद उन्होंने शादी की सोची. पहले वाजिद का पर‍िवार धर्म पर‍िवर्तन को लेकर उन्हें प्रेशराइज करने लगा थे और उनके बाद खुद वाजिद उन्हें तलाक की धमकी देने लगे थे. ये बात 2014 की है. 

  • 3/7

इस वजह से कमलरुख और वाजिद पिछले 6 साल से अलग रह रहे थे. कमलरुख ने आगे बताया- 2014 में वाजिद ने तलाक के लिए अर्जी दायर की थी, जो कि हुआ नहीं. मैं अभी भी डिवोर्स्ड नहीं हूं. बाद में वाजिद ने अपने किए पर माफी मांगी थी और उसे अपने किए पर पछतावा था. 

Advertisement
  • 4/7

कमलरुख ने अपने पोस्ट में लिखा था- इस्लाम में पर‍िवर्तन होने के लिए दिए जाने वाले दबाव के कारण मेरे और वाजिद के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी. यह मेरे और मेरे पति के रिलेशनश‍िप को तोड़ने के लिए टॉक्स‍िक का काम कर रहा था. मेरी डिग्न‍िटी और आत्म-सम्मान मुझे उसके या उसके पर‍िवार के लिए धर्म पर‍िवर्तन कर झुकने की इजाजत नहीं दे रहा था. 

  • 5/7

कमलरुख ने सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट के जर‍िए अपने ससुरालवालों द्वारा दिए जाने वाले धर्म पर‍िवर्तन के दबाव का खुलासा किया था. उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर अपना दर्द दुनिया के सामने पेश किया था. 

  • 6/7

उन्होंने लिखा था- मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे. यूं समझ लीजिए कि हम कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे. यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की. मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. ये बेहद शर्मनाक है. और सबकी आंखे खोल देने वाला है. अब देखने वाली बात होगी की वाजिद के परिवार की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया मिलती है.

Advertisement
  • 7/7

वाजिद खान की बात करें तो स्वास्थ्य खराब होने के बाद वाजिद खान को 31 मई, 2020 को अस्पताल में एडमिट कराया गया और अगले ही दिन यानी 1 जून, 2020 को वाजिद खान का इंतकाल हो गया. 
 

Advertisement
Advertisement