Advertisement

बॉलीवुड

कंगना के दावों पर करण पटेल की चुटकी, 'इनके भेजे में 'भेजा' नहीं भेजा'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत खुद को लाइमलाइट में रखना बखूबी जानती हैं. कभी उनके ट्वीट ये काम कर जाते हैं तो कभी उनके साथ जुड़े विवाद मदद करते रहते हैं. अब इस समय कंगना अपने बड़े दोवों की वजह से खबरों में हैं.

  • 2/8

कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट कर खुद को ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप और टॉम क्रूज से बेहतर बता दिया था. एक तरफ उन्होंने मेरिल को चैलेंज दे डाला तो वहीं एक्शन डिपार्टमेंट में खुद को टॉम क्रूज से अच्छा बताया.

  • 3/8

एक्ट्रेस के ऐसे दावे उन्हें ट्रोल करवाने के लिए काफी साबित हुए और कई लोगों ने मजेदार मीम्स बना वायरल कर दिए. इस लिस्ट में आम लोगों के अलावा कई सेलेब्स भी शामिल हो गए.
 

Advertisement
  • 4/8

इस लिस्ट में टीवी एक्टर करण पटेल ने भी मजेदार कमेंट कर दिया. उन्होंने इस्टा स्टोरी पर कंगना का ट्वीट शेयर करते हुए उन पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कंगना के पास भेजा नहीं है.

  • 5/8

करण ने लिखा था-ऊपर वाले ने इन्हें भेजा तो भेजा लेकिन उस भेजे में भेजा नहीं भेजा. करण का ये मजेदार  रिएक्शन लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. उनके दूसरे दोस्त भी चुटकी ले रहे हैं.

  • 6/8

सरगुन मेहता और कुशाल टंडन ने भी करण के इस पोस्ट को शेयर कर अपना समर्थन जाहिर कर दिया है. दोनों ने कुछ लिखा नहीं है, लेकिन उनका शेयर करना ही सारी कहानी बयां कर रहा है.
 

Advertisement
  • 7/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब करण पटेल की तरफ से कंगना पर तंज कसा हो. इससे पहले भी करण पटेल ने कंगना के विचारों पर असहमति जाहिर की है. 

  • 8/8

एक बार उन्होंने कहा था- ‘मैं हमेशा सोचता था कि ‘तनु वेड्स मनु’ 1 और 2, दोनों फिल्मों में जो हीरो है वो अपनी बीवी से दूर क्यों भाग जाना चाहता है? इसका मतलब आज समझ आया, भाई आप उस बीवी के मानसिक संतुलन का प्रदर्शन आज कल न्यूज में देख रहे हो ना’.

Photo Credit- Karan Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement